script9-10 जून को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका करेंगी प्रदर्शन | Anganwadi workers and assistants will perform on June 9-10 | Patrika News

9-10 जून को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका करेंगी प्रदर्शन

locationरायपुरPublished: May 22, 2022 10:24:41 am

Submitted by:

Dinesh Yadu

– कार्यकर्ता को तृतीय वर्ग व सहायिका को चतुर्थ वर्ग को कलेक्टर दर वेतन देने की मांग

9-10 जून को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका करेंगी प्रदर्शन

9-10 जून को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका करेंगी प्रदर्शन

रायपुर@ कलेक्टर दर में वेतन (Collectorate Salary) की मांग को लेकर शुक्रवार को सप्रे शाला स्थित कर्मचारी भवन में छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ (Anganwadi Workers Helper Welfare Association) एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन सीटू संघ की बैठक हुआ। इसमें प्रदेशभर से सभी जिला अध्यक्षों एवं जिले के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। संघ की प्रदेशाध्यक्ष पदमावती साहू ने बताया कि 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व लाखेनगर के हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में जब हम प्रदर्शन कर रहे थे। उस समय कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष पंडाल में लगातार आते थे और हमारी मांगों को पूरा करने की बात करने के साथ जन घोषणा पत्र में शामिल किये थे। लेकिन आज सरकार बनने के बाद हमारी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है, और कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है।
जिसके विरोध में हम 9-10 जून को महापड़ाव के जरिये अपना प्रदर्शन करेगे। जिसमें प्रदेशभर की महिलाएं रात दिन राजधानी में रहेगी। इसके बाद भी अगर शासन द्वारा कोई निराकरण नही हुआ, तो प्रदेश की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 7 जुलाई से 11 जुलाई तक 5 दिन का आंदोलन करेंगे। बैठक में गजेंद्र झा, भुनेश्वरी तिवारी, सुधा रात्रे और जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – कचरा फैलाने और यातायात बाधित करने वालों पर लगेगा जुर्माना
यह भी पढ़ें -उपरवारा के 600 घरों में जल्द पहुंचेगा नल से जल
यह भी पढ़ें – दो साल से स्थापना के इंतजार में संत कबीर की प्रतिमा
यह भी पढ़ें – 3 माह बीते, गर्मी में भी टीन शेड के नीचे 12 परिवार
यह भी पढ़ें – सफाई, पाथवे व लाइटिंग में डूबे 9 करोड़, महाराजबंद की हालत फिर जस की तस

ट्रेंडिंग वीडियो