लोको पायलट लगातार 12 घण्टे तक भूखे रहकर ट्रेन का संचालन निर्बाध रूप से करते रहे ताकि यात्रियों को आवाजाही की परेशानी न हो।
रायपुर
Published: June 07, 2022 01:50:48 pm
रायपुर। नाईट ड्यूटी भत्ता समेत 13 सूत्रीय मांगो को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मण्डल के ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के द्वारा लोको लॉबी रायपुर में रेलवे प्रशासन के खिलाफ लगातार 12 घण्टे भूख हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि कॉल संकट के नाम पर उनसे जबरदस्ती 15 घंटे ड्यूटी कराई जा रही है।
रनिंग स्टॉफ की 13 सूत्रीय मांगों में प्रमुखत: नाईट ड्यूटी भत्ता मांग, लाईन बॉक्स जारी रखने, गैर-कानूनी JPO बनाकर गाड़ियों का चालन, NPS बंद कर OPS लागू करने, क्रू की अनावश्यक 09 घण्टे की कार्यावधि बढ़ाने, सहा. लोको पायलट को रिस्क भत्ता, लोको पायलट कैब को वातानुकूलित बनाना, रिक्त पदों की अविलंब भरना, सहित रेलवे के निजीकरण पर अपनी आवाज बुलन्द की।
वहीं सभी लोको पायलट लगातार 12 घण्टे तक भूखे रहकर ट्रेन का संचालन निर्बाध रूप से करते रहे ताकि यात्रियों को आवाजाही की परेशानी न हो। रनिंग स्टॉफ कर्मचारियों ने रेलवे के तुगलकी नियमों एवं अव्यवहारिक आदेशों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। वहीं एलारसा सदस्यों द्वारा मांगे पूरी न होने पर उक्त आंदोलन को आगे उग्र प्रदर्शन की जानकारी दी है।
बता दें कि देश में कोयला संकट के चलते कई यात्री ट्रेनों को रद्द सभी को कोयला के निर्यात के काम में लगा दिया गया है। जिसके चलते लोको पायलटों को 15 घंटे ड्यूटी कराई जा रही है। वहीँ आंदोलन कर रहे लोको पायलटों का कहना है कि पहले ही इस बार अत्यधिक गर्मी पड़ रही है ऊपर से इंजन भी काफी गर्म हो जाता है। जिसके चलते हमारे स्वास्थ्य पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें