छत्तीसगढ़ में विभिन्न सीटों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनावों के तारीखों की घोषणा हो गई है। जल्द शुरू हो जाएगी चुनावी प्रक्रिया।
रायपुर
Published: June 01, 2022 08:16:56 pm
रायपुर। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि प्रदेश के 7 जनपद पंचायत सदस्य, 118 सरपंच और 630 पंच इस तरह कुल 755 रिक्त पदों पर निर्वाचन के लिए उप चुनाव होने है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले ही 25 मई को हो चूका है। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों का निर्वाचन एक साथ कराया जएगा। चुनावों के नामांकन की प्रक्रिया तीन जून से शुरू हाेगी।
28 जून को इन पदों के लिए मतदान होगा और परिणामें को 30 जून को सुबह 9 बजे से ब्लॉक मुख्यालयों से से घोषित किया जाऐगा। निर्वाचन की घोषणा से लेकर परिणाम आने तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की प्रक्रिया गैर दलीय आधार पर की जाएगी। मतदान मतपत्रों के जरिए होगा जिसे राज्य निर्वाचन आयोग की मतपेटी से कराया जाएगा। वे ग्राम पंचायतें जिनका कार्यकाल छह माह से अधिक शेष है और पद रिक्त हौं तो वहां भी उप निर्वाचन कराया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सूचना का प्रकाशन तीन जून की सुबह 10ः30 बजे होगा फिर इसी दिन से नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी तीन जून को अधिसूचना के साथ ही किया जाना है। वहीँ पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी करने वाले अपना नामांकन 9 जून की दोपहर तीन बजे तक भर सकेंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की जांच 10 जून को सुबह 10ः30 बजे से की जाएगी।
उम्मीदवारों के पास नाम वापस लेने के लिए 13 जून दोपहर तीन बजे तक का समय होगा। प्रस्तुत नामांकन पत्रों की जांच के बाद 13 जून को वैध उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी जिन्हे चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। जिन सीटों पर एक से अधिक उम्मीदवार होंगे वहां 28 जून को सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान कराया जाएगा। जिसके बाद मतदान समाप्ति के बाद केंद्रों पर ही मतगणना की जाएगी। संवेदनशील केंद्रों की मतगणना तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों पर 29 जून को कराई जाएगी।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें