scriptमतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का एक और मौका 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन | Another chance to get voter ID till 25 january | Patrika News

मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का एक और मौका 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

locationरायपुरPublished: Dec 29, 2018 10:33:27 am

Submitted by:

Deepak Sahu

लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की विस्तृत पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है

news

voter id card

रायपुर. विधानसभा के बाद चारों ओर लोकसभा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में निर्वाचन आयोग भी लोकसभा की तैयारियों में जुट गया है। जिसके तहत लोकसभा के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया अगले माह से शुरू हो जाएगी।
लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की विस्तृत पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि एक माह तक (25 जनवरी 2019) चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम के तहत मतदाता नाम जुड़वा सकते हैं। ऐसे युवा जो एक जनवरी 2019 की स्थिति में 18 साल की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।
मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही 25 जनवरी तक इसमें दावा या आपत्ति प्रस्तुत की जाएगी। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद 18 फरवरी से पहले डॉटाबेस को पूरा कर मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
इसके लिए वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो