
Holiday: रायपुर शहर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को वोटिंग है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। वहीं चुनाव से एक दिन पहले भी स्कूलों में छुट्टी भी घोषित कर दी है। यह आदेश विधानसभा क्षेत्र के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित हुआ है।
Public Holiday: आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिला प्रशासन ने अवकाश का आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार 13 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश मिलेगा। रायपुर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस संबंध में निर्देशित करते हुए जिले के सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को परिपत्र जारी किया है।
उन्होंने परिपत्र के माध्यम से रायपुर जिले के सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय/अशासकीय कार्यालयों में कार्यरत ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं, को मतदान के दिन मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मतदान तिथि 13 नवम्बर को निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कार्यालयों मे मतदान हेतु सार्वजनिक/सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। चूँकि रायपुर शहर में अधिकांश कार्यालय रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा क्षेत्र के परिसीमन क्षेत्र के बाहर अन्य स्थानों पर स्थित हैं, जहां क्षेत्र के मतदाता भी कार्य करते हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिवस के दिन रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
Public Holiday: दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आदर्शन आचार संहिता लागू है। वहीं चुनाव प्रचार थमने के बाद अब कर्मचारियों को वोटिंग मशीन वितरण किया जाएगा। उपनिर्वाचन के तहत मतदान दिवस के पूर्व यानी 12 नवंबर को मतदान केेन्द्र वाले शासकीय व प्राइवेट स्कूलों में वोटिंग सामान रखा जाएगा। जिसे देखते हुए प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा की है। हालांकि 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी का अवकाश है।
Updated on:
14 Nov 2024 03:26 pm
Published on:
12 Nov 2024 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
