scriptIGNOU Admission: 15 अप्रैल तक IGNOU में प्रवेश लेने के लिए करें आवेदन | Apply for admission in IGNOU by 15 April | Patrika News

IGNOU Admission: 15 अप्रैल तक IGNOU में प्रवेश लेने के लिए करें आवेदन

locationरायपुरPublished: Apr 12, 2021 08:17:00 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

IGNOU Latest News: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ऑनलाइन पंजीयन करने की तिथि बढ़ा दी है।

IGNOU

IGNOU Admission: 15 अप्रैल तक IGNOU में प्रवेश लेने के लिए करें आवेदन

रायपुर. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने ऑनलाइन पंजीयन करने की तिथि बढ़ा दी है। स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए आवेदक अब 15 अप्रैल तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
इससे पूर्व इग्नू प्रबंधन ने पंजीयन की तिथि 31 मार्च रखी थी। नए प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए डिप्‍लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं स्नातक पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क प्रवेश का प्रावधान है। प्रवेश फार्म ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा।
यह भी पढ़ें: CG Board 10वीं की परीक्षा स्थगित होने के बाद जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम, देखिए लेटेस्ट अपडेट्स

ऑनलाइन ऐसे करें पंजीयन
रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें। इसके बाद होमपेज पर रजिस्टर ऑनलाइन सेक्शन में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां निदेर्शों को पढ़ें और प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसका उपयोग कर लॉगइन करें और एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भर के फार्म अपलोड करें और इसके बाद, शुल्क का भुगतान करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो