scriptCPT परीक्षा के आए नए नोटिफिकेशन, पढ़िए कब तक कर सकते हैं अप्लाई | Apply for CPT Exam up to 24 April | Patrika News

CPT परीक्षा के आए नए नोटिफिकेशन, पढ़िए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

locationरायपुरPublished: Apr 20, 2019 05:23:25 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

CA CPT-2019 फॉर्म भरने के लिए इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट http://icaiexam.icai.org/index1.php पर अप्लाई करना होगा

exam

CPT के लिए 24 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई

रायपुर। आईसीएआई सीपीटी 2019 परीक्षा 16 जून को दो सत्रों में आयोजित होने वाली है। परीक्षाएं जो पहले 2 से 17 मई तक आयोजित होने वाली थी, स्थगित कर दी गई है। लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षा फिर से आयोजित की गई है। हालांकि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने नए सीए मई 2019 की परीक्षा तिथि की घोषणा की है। आईसीएआई 27 मई से 12 जून 2019 तक परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। देशभर में सीपीटी की परीक्षा के लिए कुल 196 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं जो लोग विदेश में हैं उनके लिए भी 5 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी ।
Institute of Chartered Accountant of India (ICAI) की ओर से CA CPT-2019 जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

CA CPT-2019 परीक्षा का शैड्यूल

CA CPT-2019 exam का आयोजन 16 जून 2019 (रविवार) को दो शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा दोपहर 02.00 बजे से 04.00 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण डेट्स इस प्रकार हैं-
CA CPT-2019 फॉर्म भरने की आरंभ तिथि – 4 अप्रैल 2019
CA CPT-2019 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 24 अप्रैल 2019
लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 2 मई 2019
CA CPT-2019 admit card जारी होने की तिथि – जून 2019 का पहला सप्ताह
CA CPT-2019 Exam Date – 16 जून 2019
रिजल्ट की घोषणा – जुलाई 2019 के तीसरे सप्ताह में

ऐसे भरे CA CPT-2019 exam form

फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। फॉर्म भरने के लिए इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट http://icaiexam.icai.org/index1.php पर अप्लाई करना होगा। आवेदन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। वहां आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी अपने अकाउंट में पूरी जानकारी भर सकते हैं। वैसे तो इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रेल है लेकिन लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 2 मई 2019 है। अभ्यर्थी 2 मई को शाम 5.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट आप 6 मई 2019 तक ले सकते हैं।

ये हैं आवेदन के लिए फीस
भारत में रहने वालों के लिए एग्जाम फीस 1000 रूपए, काठमांडू स्थित सेंटर्स के लिए 1700 रूपए तथा अबु धाबी, दोहा, दुबई एवं मस्कट सेंटर्स के लिए अप्लाई करने पर 300 अमरीकी डॉलर की फीस देनी होगी। फीस ऑनलाइन मोड में जमा की जाएगी। फीस जमा करवाने के लिए वीजा अथवा मास्टर का क्रेडिट / डेबिट कार्ड / रूपे कार्ड / एवं नेटबैंकिंग का प्रयोग किया जा सकता है।

बिना लेट फीस के करेक्शन विंडो मई के पहले हफ्ते में खुलेगी। वहीं लेट फीस के साथ करेक्शन विंडो 7 जून तक उपलब्ध रहेगी। वहीं इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा जुलाई 2019 के मध्य में कर दी जाएगी। यहां आवेदन कर सकते हैं- http://icaiexam.icai.org/index1.php
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो