रायपुरPublished: Feb 28, 2023 07:17:33 pm
CG Desk
अर्चना गौतम ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा है कि ‘उन्हें रायपुर अधिवेशन के दौरान प्रियंका गांधी के पीए ने धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि ‘संदीप सिंह को महिलाओं से बात करने की तमीज नहीं है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन के दौरान कांग्रेस नेत्री और बिग बॉस फेम अर्चना गौतम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सलाहकार संदीप सिंह ने प्रियंका से मिलने नहीं दिया। जिसके बाद कांग्रेस नेत्री ने रविवार को फेसबुक लाइव पर प्रियंका गांधी के सलाहकार संदीप सिंह पर कई आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है। अर्चना ने कहा- संदीप ने मुझे थाने में डलवाने की धमकी दी है। वो आएं और मुझे अरेस्ट करवाकर दिखाएं। अर्चना ने आरोप लगाया कि संदीप सिंह जब तक नहीं चाहेंगे। बड़े-बड़े नेता भी राहुल, प्रियंका से नहीं मिल सकते।