scriptArchana Gautam made serious allegations on Priyanka Gandhi's PA | प्रियंका गांधी के पीए पर कांग्रेस नेता अर्चना गौतम ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- संदीप जैसे लोग कांग्रेस को खत्म कर रहे | Patrika News

प्रियंका गांधी के पीए पर कांग्रेस नेता अर्चना गौतम ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- संदीप जैसे लोग कांग्रेस को खत्म कर रहे

locationरायपुरPublished: Feb 28, 2023 07:17:33 pm

Submitted by:

CG Desk

अर्चना गौतम ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा है कि ‘उन्हें रायपुर अधिवेशन के दौरान प्रियंका गांधी के पीए ने धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि ‘संदीप सिंह को महिलाओं से बात करने की तमीज नहीं है।

file photo
file photo

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन के दौरान कांग्रेस नेत्री और बिग बॉस फेम अर्चना गौतम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सलाहकार संदीप सिंह ने प्रियंका से मिलने नहीं दिया। जिसके बाद कांग्रेस नेत्री ने रविवार को फेसबुक लाइव पर प्रियंका गांधी के सलाहकार संदीप सिंह पर कई आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है। अर्चना ने कहा- संदीप ने मुझे थाने में डलवाने की धमकी दी है। वो आएं और मुझे अरेस्ट करवाकर दिखाएं। अर्चना ने आरोप लगाया कि संदीप सिंह जब तक नहीं चाहेंगे। बड़े-बड़े नेता भी राहुल, प्रियंका से नहीं मिल सकते।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.