scriptArijit Singh Live concert: बेचा जा रहा है नकली पास, दो युवकों से धोखाधड़ी के बाद हुआ खुलासा | Arijit Singh Live concert in Raipur : fake passes being sold, fraud | Patrika News

Arijit Singh Live concert: बेचा जा रहा है नकली पास, दो युवकों से धोखाधड़ी के बाद हुआ खुलासा

locationरायपुरPublished: Mar 25, 2023 05:14:36 pm

Arijit Singh Live concert : सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट आज रायपुर के जोरा ग्राउंड में होना है। इसे लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। दूसरी ओर टिकट को लेकर गहमा-गहमी का माहौल है।

arijeet_sing.jpg

Arijit Singh Live concert

रायपुर। Arijit Singh Live concert : सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट आज रायपुर के जोरा ग्राउंड में होना है। इसे लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। दूसरी ओर टिकट को लेकर गहमा-गहमी का माहौल है। वहीं कई लोग ऐसे भी है जो 17 -17 हजार रुपए में भी टिकट खरीदे हैं। (Arijit Singh Live concert in raipur) इस बीच मार्केट में नकली पास बेचने का भी मामला सामने आया है।
Arijit Singh in raipur : जानकारी के अनुसार सिविल लाइन इलाके में दो युवकों ने फर्जी पास देकर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है। इस खुलासे के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। वहीं ऐसे संदिग्धों की पुलिस पतासाजी करने में जुट गई है। बता दें कि सिंगर अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट को लेकर बीते एक महीने से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए निर्धारित दर पर टिकट भी दिया जा रहा है। जिसकी कीमत 999 रुपए शुरू हुई है। लेकिन इसी तरह सिल्वर प्रीमियम 5499 रूपए में और 11499 रूपए में गोल्ड टिकट दिया जा रहा है। बावजूद सीट नहीं मिलने से लोग नाराज है।
जेसीसीजे ने जताया विरोध
बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह (Latest raipur news) के कार्यक्रम को लेकर जेसीसीजे ने विरोध जताया है। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा, परीक्षा के दौरान रंगारंग कार्यक्रम की अनुमति देना, छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला है। जहां हम 9 दिन पूजा अर्चना कर प्रदेश के मंदिरों में ज्योत जलाकर मातारानी की आराधना करते है और उसी बीच उक्त कार्यक्रम में सरकार ने खुलेआम शराब पिलाने की अनुमति दे रही। जिला प्रशासन की ओर से अरिजीत सिंह के कार्यक्रम में शराब पिलाने की अनुमति वापस नहीं लिया जाता है, तो अजीत जोगी युवा मोर्चा कार्यक्रम का पुरजोर विरोध करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो