script

आशीर्वाद इंग्लिश स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया

locationरायपुरPublished: Jan 15, 2020 01:07:45 am

Submitted by:

Yagya Singh Thakur

नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसमें सुदामा चरित्र, बार्डर में भारतीय सेना के कार्यों ‘उरी हमलाÓ का छायाचित्र के माध्यम से जीवंत प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा बच्चों ने फनी ड्रामा, क्लासिकल डांस, पंजाबी डांस, छत्तीसगढ़ अंचल की विभिन्न लोक संस्कृति की झलक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति किया।

आशीर्वाद इंग्लिश स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया

आशीर्वाद इंग्लिश स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया

रायपुर. कान्यकुब्ज शिक्षा मण्डल द्वारा आशीर्वाद भवन बैरन बाजार में संचालित आशीर्वाद हायर सेकंडरी स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर थे। अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ. सीके शुक्ला ने की।
इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसमें सुदामा चरित्र, बार्डर में भारतीय सेना के कार्यों ‘उरी हमलाÓ का छायाचित्र के माध्यम से जीवंत प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा बच्चों ने फनी ड्रामा, क्लासिकल डांस, पंजाबी डांस, छत्तीसगढ़ अंचल की विभिन्न लोक संस्कृति की झलक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति किया। कार्यक्रम के दौरान शाला पत्रिका ‘आशीर्वादÓ के प्रथम संस्करण का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थियों को रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा मंडल के अध्यक्ष अरुण शुक्ल, सचिव संतोष दुबे, उपाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजय अवस्थी, ममता शुक्ला, विजय शुक्ल, रज्जन अग्निहोत्री, शशिकांत मिश्र, रामकिशोर दीक्षित, देवेंद्र पाठक, गौरव शुक्ल, राजकुमार अवस्थी, साजेंद्र पांडेय, अमित वाजपेयी, सुधा शुक्ला, शशी शुक्ला, किरण दीक्षित, एसएस त्रिवेदी, शिवमोहन तिवारी, विमल शुक्ल, आनंद मिश्र, आलोक तिवारी, रीता पांडेय, सरित कुमार मिश्र, ज्ञानेद्र शुक्ल, अतुल पांडेय, प्राचार्या शैबा खान व स्कूल स्टाफ के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो