script

ASP नीरज ने चंद्राकर कहा – अपराधियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटना मुझे पसंद

locationरायपुरPublished: Sep 20, 2018 10:37:53 pm

ASP नीरज ने कहा – कांग्रेसियों ने महिला पुलिसकर्मियों का हाथ पकड़कर खींचा, इसलिए लाठियों से पीटा

ASP Neeraj Chandrakar

ASP नीरज ने कहा – कांग्रेसियों ने महिला पुलिसकर्मियों का हाथ पकड़कर खींचा, इसलिए लाठियों से पीटा

आवेश तिवारी@रायपुर. बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले एएसपी नीरज चंद्राकर का कहना है कि उन्हें इसका बिल्कुल अफसोस नहीं है। कांग्रेसियों ने पुलिसकर्मियों पर कचरा फेंका और महिला पुलिसकर्मी का हाथ पकड़कर खींचा। ‘पत्रिका’ से खास बातचीत में एएसपी चंद्राकर ने इस मामले से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।

लाठीचार्ज से पहले क्या अफसरों से इजाजत लिया था?
नीरज चंद्राकर : किसी से इजाजत नहीं ली थी। मैं राजपत्रित अधिकारी हूं। मंत्री अमर अग्रवाल के घर के सामने कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से झूमाझटकी की थी। पुलिस के ऊपर कचरा फेंका गया तथा महिला पुलिसकर्मी को धक्का मारा गया था। एक कांग्रेसी ने एक महिला पुलिसकर्मी का हाथ पकड़ कर खींचा था। यह कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है ? 186, 353 के वो सभी लोग आरोपी थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए हम कांग्रेस भवन गए थे। उनकी संख्या ज्यादा थी। हम हल्का बलप्रयोग कर सकते थे, हमने किया।