scriptचित्रकोट विधानसभा सीट: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने राजमन बेंजाम को बनाया उम्मीदवार | Assembly Bypoll Chitrakot: Congress declares candidate for by election | Patrika News

चित्रकोट विधानसभा सीट: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने राजमन बेंजाम को बनाया उम्मीदवार

locationरायपुरPublished: Sep 28, 2019 04:49:34 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Assembly Bypoll Chitrakot: छत्तीसगढ़ में चित्रकोट विधानसभा सीट (Chitrakot Assembly Bypoll) पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है।

चित्रकोट विधानसभा सीट: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने राजमन बेंजाम को बनाया उम्मीदवार

चित्रकोट विधानसभा सीट: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने राजमन बेंजाम को बनाया उम्मीदवार

रायपुर. छत्तीसगढ़ में चित्रकोट विधानसभा सीट (Chitrakot Assembly Bypoll) पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने राजमन बेंजाम को चित्रकोट विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बतादें कि चित्रकोट विधानसभा सीट पर दीपक बैज के बाद राजमन बेंजाम प्रबल दावेदार बताए जा रहे थे। इस सीट पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे। जबकि वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।

राजमन ने दिया बलराम मौर्य को दिया झटका
उधर, चित्रकोट विधानसभा सीट (Chitrakot Assembly Seat) पर कांग्रेस की ओर से बस्तर कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमन बेंजाम को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस नेता बलराम मौर्य को तगड़ा झटका लगा है। मौर्य इस विधानसभा सीट पर उम्मीदवारी के लिए दावा ठोक रहे थे। शुक्रवार बलराम मौर्य ने नामांकन फार्म पर भी खरीद लिया।

चित्रकोट विधानसभा सीट: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने राजमन बेंजाम को बनाया उम्मीदवार
जिला समिति की स्क्रीनिंग के बाद चार प्रमुख नामों पर पार्टी के शीर्ष नेता चर्चा कर रहे थे, इनमें सांसद दीपक बैज की पत्नी पूनम बैज, बलराम मौर्य, राजमन बेंजाम और रुक्मणी कर्मा शामिल थे। इसमें बलराम मौर्य खुद को सबसे तगड़ा दावेदार पेश कर रहे थे। वह लंबे समय से इस सीट पर टिकट की मांग कर रहे हैं। वहीं सांसद दीपक बैज अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाना चाहते हैं।

इस वजह से खाली हुई सीट

बता दें कि दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव 2019 में बस्तर सीट से जीत दर्ज करने के बाद चित्रकोट विधानसभा सीट छोड़ दी थी, जिसकी वजह से यह सीट खाली थी। दीपक बैज ने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार बैदूराम कश्यप को शिकस्त देकर सीट बीजेपी से छीन ली थी। दीपक बैज ने 2018 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में चित्रकोट विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो