रायपुर

सहायक प्राध्यापक परीक्षा 5 नवंबर से, परीक्षार्थियों को कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने सहायक प्राध्यापक परीक्षा (Assistant professor exam) 2019 की तिथी घोषित कर दी है।

रायपुरOct 29, 2020 / 08:45 am

Bhawna Chaudhary

सहायक प्राध्यापक परीक्षा 5 नवंबर से, परीक्षार्थियों को कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन

रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने सहायक प्राध्यापक परीक्षा (Assistant professor exam) 2019 की तिथी घोषित कर दी है। सहायक प्राध्यापक परीक्षा का इम्तहान 5 से 8 नवंबर तक लिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष सहायक प्राध्यापक परीक्षा 36 सेंटरों में आयोजित होगी। परीक्षा की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने डिप्टी कलेक्टर पूनम शर्मा को दी गई है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा। परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों को मास्क, पानी की बोतल, सेनिटाइजर और एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा।

13 हजार 572 परीक्षार्थी होंगे शामिल

लोक सेवा आयोग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सहायक प्राध्यापक परीक्षा में 13 हजार 572 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन सभी परीक्षार्थियों को कोरोना का सेल्फ डिक्लरेशन फार्म देना होगा। कोविड गाइड लाइन का सभी परीक्षार्थियों को पालन करना होगा। जांच के दौरान विवाद करने वाले या लापरवाही करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।

Home / Raipur / सहायक प्राध्यापक परीक्षा 5 नवंबर से, परीक्षार्थियों को कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.