असिस्टेंट प्रोफेसर इंटरव्यू 9 -10 फरवरी को, कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य
- अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन एक दिन पूर्व।
- दस्तावेज सत्यापन के दौरान अनुपस्थित छात्र नहीं दे पाएंगे इंटरव्यू।

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा चयनित 93 सहायक प्राध्यापकों का इंटरव्यू 9 और 10 फरवरी को है। इंटरव्यू के लिए चिन्हांकित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन साक्षात्कार तिथि के एक दिन पूर्व दो पालियों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। सीजी पीएससी के जिम्मेदारों की मानें तो दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित छात्रों को इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जाएगा।
सीजी पीएससी (CG PSC) के जिम्मेदारों ने उच्च शिक्षा विभाग के लिए सहायक प्राध्यापकों की परीक्षा नंवबर 2020 में ली थी। विधि, संस्कृत, माइक्रोबॉयोलाजी, बॉयोकेमिस्ट्री, वानिकी, बायोटेक्नोलॉजी, भूगर्भशास्त्र के 58 पदों के लिए यह विज्ञापन जारी किया गया था। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों व अर्ह अभ्यर्थियों के उपलब्धता के आधार पर 93 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है।
मास्क-सेनिटाइजर जरूरी
सीजीपीएससी के जिम्मेदारों की मानें तो कोरोना संक्रमण (Covid guidline) के मद्देनजर कार्यालय में अभ्यर्थियों के अलावा अन्य लोगों पर रोक लगाई है। साक्षात्कार और दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान छात्रों को मास्क और सेनिटाइजर लगाना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करेंगे, उन्हें इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज