Atmanand School : विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिला यूनिफार्म, पालक हो रहे परेशान, प्रबंधक से शिकायत करने पर मिल रहा ऐसा जवाब
रायपुरPublished: Jul 25, 2023 02:20:42 pm
CG Atmanand School : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को 31 जुलाई तक स्कूल ड्रेस और पुस्तक वितरण करने का निर्देश स्कूल शिक्षा संचालक ने जारी किया था।


Atmanand School : विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिला यूनिफार्म, प्रबंधन से शिकायत करने पर कही ऐसी बातें
CG Atmanand School : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को 31 जुलाई तक स्कूल ड्रेस और पुस्तक वितरण करने का निर्देश स्कूल शिक्षा संचालक ने जारी किया था। 12 जून को जारी इस निर्देश का पालन शत-प्रतिशत पूरा नहीं हो पाया है। जिले के आत्मानंद स्कूलों में पढऩे वाले छात्र स्कूल ड्रेस और किताबे खरीदने के लिए मजबूर हैं। इन स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के पालकों का कहना है, कि बच्चों को प्रवेश इसलिए दिलवाया था, (cg news in hindi) ताकि उनकी पढ़ाई में पैसा ना खर्च करना पड़े। (cg news) लेकिन छात्रों की पुस्तकें और ड्रेस अभी भी बाहर से खरीदकर देना पड़ रहा है।