छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का प्रचार जोरों पर है। इस बीच गुरुवार को रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी प्रत्याशी व विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर प्रचार के दौरान राजधानी के बैजनाथपारा मदरसे के पास हमला किए जाने पर भाजपा ने कोतवाली थाने में धरना-प्रदर्शन किया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बस अब बहुत हो चुका अन्याय, छत्तीसगढ़ को गुंडों के हाथ में और नहीं छोड़ सकते। पहले ख़ुज्ज़ी की महिला विधायक पर हमला हुआ था और आज बैजनाथपारा मदरसे के पास हमारे वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर यह हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।