scriptautobiography battle not yet over written by chattisgarh governor | नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हरिचंदन की आत्मकथा का विमोचन; मूल रूप से उडिय़ा भाषा में लिखी गई है "बैटल नॉट यट ओवर' | Patrika News

नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हरिचंदन की आत्मकथा का विमोचन; मूल रूप से उडिय़ा भाषा में लिखी गई है "बैटल नॉट यट ओवर'

locationरायपुरPublished: Jul 16, 2023 10:12:31 pm

Submitted by:

ashutosh kumar

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि इस आत्मकथा में उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों और उनसे मिली सीख को साझा किया है।

नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हरिचंदन की आत्मकथा का विमोचन; मूल रूप से उडिय़ा भाषा में लिखी गई है
नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हरिचंदन की आत्मकथा का विमोचन; मूल रूप से उडिय़ा भाषा में लिखी गई है

इंडियन कॉन्फ्रेंस आफ इंटेलेक्चुअल द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन द्वारा लिखित आत्मकथा "बैटल नॉट यट ओवर' (“Battle Not Yet Over”) का विमोचन रविवार को नई दिल्ली में हुआ। राष्ट्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष ऋतुराज अवस्थी और ओडिशा के पूर्व चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस वी गोपाल गौडे ने किया। मूल रूप से उडिय़ा भाषा में लिखी गई इस आत्मकथा का अंग्रेजी में अनुवाद प्रसिद्ध लेखक और अकादमी पुरस्कार विजेता प्रोफेसर भगवान जय सिंह ने किया है। केन्द्रीय साहित्य अकादमी के सचिव के श्रीनिवास राव, प्रख्यात लेखक प्रो विजयानंद सिंह समेत कई गणमान्य हस्तियां, मीडियाकर्मी और दिल्ली के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इंडियन कॉन्फ्रेंस आफ इंटेलेक्चुअल द्वारा इस सेमिनार का आयोजन किया गया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.