scriptऑटोमोबाइल ने पिछली नवरात्रि का रिकॉर्ड तोडा, शहरों के साथ गांवों में हुई बड़ी खरीदारी | Automobile breaks record in Navratri big shopping done in villages | Patrika News

ऑटोमोबाइल ने पिछली नवरात्रि का रिकॉर्ड तोडा, शहरों के साथ गांवों में हुई बड़ी खरीदारी

locationरायपुरPublished: Oct 28, 2020 12:58:07 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

ऑटोमोबाइल्स सेक्टर (Automobiles Sector)ने त्यौहारी सीजन (Festive season) में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

ऑटोमोबाइल ने पिछली नवरात्रि का रिकॉर्ड तोडा, शहरों के साथ गांवों में हुई बड़ी खरीदारी

ऑटोमोबाइल ने पिछली नवरात्रि का रिकॉर्ड तोडा, शहरों के साथ गांवों में हुई बड़ी खरीदारी

रायपुर. ऑटोमोबाइल्स सेक्टर (Automobiles Sector)ने त्यौहारी सीजन (
Festive season) में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस साल नवरात्रि में वाहनों की खरीदी बिक्री ने पिछले साल के नवरात्रि में हुए व्यवसाय का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राज्य सरकार से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संकट के बावजूद छत्तीसगढ़ के त्यौहारी बाजार में वाहनों की जमकर खरीदारी हुई।

पिछले नवरात्रि की तुलना में इस साल ज्यादा ट्रैक्टर और मोटर कार बिके। ना सिर्फ शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के शो-रूम से खूब वाहन निकले। ऑटोमोबाइल्स डीलर्स ने भी व्यवसाय पर संतुष्टि जताई है, वहीं राज्य सरकार का कहना है कि संकट के बावजूद प्रदेश के त्यौहारी बाजार में अच्छी रौनक दिख रही है। वाहन बाजार से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले नवरात्रि की तुलना में इस बार की नवरात्रि में ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्र के लोगों ने जमकर वाहनों की खरीदी की है। वर्ष 2019 में नवरात्र के दौरान जहां 417 एग्रीकल्चर ट्रेक्टर बिके थे, वहीं इस साल 679 ट्रेक्टरों की बिक्री हुई। इसी तरह कमर्शियल ट्रैक्टर पिछले साल 28 बिके थे, जबकि इस साल यह संख्या 35 रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो