scriptऑटोमोबाइल्स ने पिछली नवरात्रि का रिकॉर्ड तोड़ा, शहरों के साथ गांवों से हुई बड़ी खरीदारी | Automobiles break the previous Navratri record | Patrika News

ऑटोमोबाइल्स ने पिछली नवरात्रि का रिकॉर्ड तोड़ा, शहरों के साथ गांवों से हुई बड़ी खरीदारी

locationरायपुरPublished: Oct 28, 2020 05:19:54 pm

Submitted by:

VIKAS MISHRA

पिछले साल की तुलना में इस साल ऑटोमोबाइल्स में नया कीर्तिमान

ऑटोमोबाइल्स ने पिछली नवरात्रि का रिकॉर्ड तोड़ा, शहरों के साथ गांवों से हुई बड़ी खरीदारी

ऑटोमोबाइल्स ने पिछली नवरात्रि का रिकॉर्ड तोड़ा, शहरों के साथ गांवों से हुई बड़ी खरीदारी,ऑटोमोबाइल्स ने पिछली नवरात्रि का रिकॉर्ड तोड़ा, शहरों के साथ गांवों से हुई बड़ी खरीदारी,ऑटोमोबाइल्स ने पिछली नवरात्रि का रिकॉर्ड तोड़ा, शहरों के साथ गांवों से हुई बड़ी खरीदारी

किसानों की जेब में गया पैसा
छत्तीसगढ़ सरकार नेऑटोमोबाइल्स में व्यवसाय की वृद्धि का असर राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं को माना है। राज्य सरकार के मुताबिक किसानों की जेब में पैसा डालने के बाद खरीदी क्षमता में वृद्धि हुई है। एक ओर जहां पूरे देश में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी का माहौल देखा जा सकता है, वहीं किसानों के खाते में संकट के समय पैसा डालने, लॉकडाउन में उद्योग का संचालन सुचारू रखकर रोजगार के अवसर को बनाए रखने, मनरेगा के माध्यम से सर्वाधिक रोजगार देने जैसे अभिनव प्रयासों का ही यह असर है कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पूरी रफ्तार के साथ गतिमान रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो