scriptराशनकार्डधारी परिवारों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, इस तरह करें प्रोसेस… | Ayushman card to be made for ration card holders families | Patrika News

राशनकार्डधारी परिवारों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, इस तरह करें प्रोसेस…

locationरायपुरPublished: Mar 04, 2021 12:56:47 am

Submitted by:

bhemendra yadav

इस अभियान के दौरान जातीय जनगणना 2011 में वंचित श्रेणी हितग्राहियों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ में लेकर अपने नजदीकी च्वाइस सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा।

01.jpg
रायपुर. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राशन कार्डधारी हितग्राहियों और केन्द्र की ओर से सूचीबद्ध एसईसीसी हितग्राहियों को विभिन्न पात्रतानुसार वर्ष में 5 लाख रुपए तक की निशुल्क चिकित्सा सहायता दी जा रही है।
इस अभियान के दौरान जातीय जनगणना 2011 में वंचित श्रेणी हितग्राहियों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ में लेकर अपने नजदीकी च्वाइस सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा।
आधार से बायोमेट्रिक आथेटिकेशन से बीआईएस, केवायसी कर पहली बार में पेपर आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा। इसके उपरांत बाद में हितग्राहियों को निशुल्क प्लास्टिक पीवीसी आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। हितग्राहियों से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पात्र हितग्राही अपने क्षेत्र के मितानिन से स्लीप प्राप्त कर नजदीकी च्वाइस सेंटर में आधार कार्ड व राशन कार्ड के साथ जा सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो