राशनकार्डधारी परिवारों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, इस तरह करें प्रोसेस...
इस अभियान के दौरान जातीय जनगणना 2011 में वंचित श्रेणी हितग्राहियों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ में लेकर अपने नजदीकी च्वाइस सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा।

रायपुर. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राशन कार्डधारी हितग्राहियों और केन्द्र की ओर से सूचीबद्ध एसईसीसी हितग्राहियों को विभिन्न पात्रतानुसार वर्ष में 5 लाख रुपए तक की निशुल्क चिकित्सा सहायता दी जा रही है।
इस अभियान के दौरान जातीय जनगणना 2011 में वंचित श्रेणी हितग्राहियों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ में लेकर अपने नजदीकी च्वाइस सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा।
आधार से बायोमेट्रिक आथेटिकेशन से बीआईएस, केवायसी कर पहली बार में पेपर आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा। इसके उपरांत बाद में हितग्राहियों को निशुल्क प्लास्टिक पीवीसी आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। हितग्राहियों से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पात्र हितग्राही अपने क्षेत्र के मितानिन से स्लीप प्राप्त कर नजदीकी च्वाइस सेंटर में आधार कार्ड व राशन कार्ड के साथ जा सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज