नक्सल प्रभावित गांवों में पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर कलेक्टर-एसपी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
रायपुरPublished: Sep 22, 2022 04:27:14 pm
गरियाबंद जिला निर्माण के बाद प्रभात मलिक पहले ऐेसे कलेक्टर हैं जो बुधवार को मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के ओडिशा सीमा से लगे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र भुतबेड़ा, कुचेंगा, भाटापानी पहुंचे। ग्रामीण अपने बीच कलेक्टर प्रभात मलिक व पुलिस अधीक्षक को पाकर गदगद हो गए।


नक्सल प्रभावित गांवों में पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर कलेक्टर-एसपी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
मैनपुर। गरियाबंद जिला निर्माण के बाद प्रभात मलिक पहले ऐेसे कलेक्टर हैं जो बुधवार को मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के ओडिशा सीमा से लगे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र भुतबेड़ा, कुचेंगा, भाटापानी पहुंचे। ग्रामीण अपने बीच कलेक्टर प्रभात मलिक व पुलिस अधीक्षक को पाकर गदगद हो गए। भुतबेडा में कलेक्टर ने सबसे पहले गोठान का निरीक्षण किया। गोठान में अधूरे निर्माण कार्य को देखकर कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल अधूरे कार्यो को पूरा करने व गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर, एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा, एसडीओपी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता, सीईओ मैनपुर अनुपम आशीष टोप्पो, मनरेगा अधिकारी रमेश कंवर सहित स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बांटे चॉकलेट, बच्चे खुशी से झूम उठे
भुतबेडा शासकीय प्राथमिक शाला व मिडिल स्कूल में कलेक्टर ने बच्चों से कई सवाल पूछे। ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बताने को कहा। जिस पर बच्चंो ने तत्काल जवाब दिया और ब्लैक बोर्ड पर लिखकर भी बताया। जिस पर कलेक्टर काफी खुश नजर आए। तत्काल चॉकलेट मंगवाकर अपने हाथों से सभी बच्चों को वितरण किया। साथ ही बच्चों को मन लगाकर पढाई करने को कहा। इस दौरान बच्चों की उपस्थित कम होने के सबंध में शिक्षकों ने बताया कि मध्याह्न भोजन रसोइया संघ हड़ताल में चले जाने से बच्चों को पोहा बनाकर खिला रहे है, जिसके कारण बच्चों की संख्या कम है। कलेक्टर ने सभी शिक्षकों और पंचायत सचिव ग्राम पटवारी को निर्देश दिया कि घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल लाएं और उन्हें बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराएं।
सब समस्या का हो जाएगा समाधान
भुतबेडा में कलेक्टर प्रभात मलिक व पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर ने पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि आप पहले कलेक्टर हैं, जो गरियाबंद जिला निर्माण के बाद इस गांव में पहुंचे हैं। आपके आने से अब सब समस्या का समाधान हो जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने तत्काल स्कूल मैदान में खेलकूद के लिए कोड निर्माण, भुतबेडा बाजार शेड निर्माण, नया आंगनबाडी केन्द्र के लिए स्टीमेंट बनाकर भेजने को कहा है।