scriptBody Aches: कमर दर्द होना और शरीर में थकान रहना किसी बीमारी के लक्षण तो नहीं? | back pain and fatigue in the body not symptoms of any disease? | Patrika News

Body Aches: कमर दर्द होना और शरीर में थकान रहना किसी बीमारी के लक्षण तो नहीं?

locationरायपुरPublished: Aug 21, 2021 06:33:20 pm

Submitted by:

ashutosh kumar

बदन दर्द को छोटी-सी समस्या मानकर उसकी तरफ ध्यान ना देना आपके लिए एक बड़ी गलती साबित हो सकती है

Body Aches: कमर दर्द होना और शरीर में थकान रहना किसी बीमारी के लक्षण तो नहीं?

Body Aches: कमर दर्द होना और शरीर में थकान रहना किसी बीमारी के लक्षण तो नहीं?

बदन दर्द की समस्या रोजमर्रा की जिंदगी में अक्सर लोगों को महसूस होती है। छोटे-बच्चे हों या बुज़ुर्ग हर उम्र के लोगों को इस परेशानी से दो-चार होना ही पड़ता है। चूंकि, बदन दर्द बार-बार होने वाली समस्या है, और कई बार थोड़ा आराम करने या मालिश कराने से यह ठीक हो जाती है। इसीलिए, आमतौर पर लोग इसे मामूली-सी बात समझकर नजर अंदाज ही कर देते हैं। यही नहीं लोग अक्सर, इस समस्या के लिए डॉक्टरी मदद भी तभी लेते हैं जब समस्या बहुत गम्भीर हो जाती है। लेकिन, एक्सपट्र्स की मानें तो बदन दर्द को छोटी-सी समस्या मानकर उसकी तरफ ध्यान ना देना आपके लिए एक बड़ी गलती साबित हो सकती है। क्योंकि बदन दर्द कई गम्भीर बीमारियों के शुरुआती लक्षण भी होते हैं।
Body Aches: कमर दर्द होना और शरीर में थकान रहना किसी बीमारी के लक्षण तो नहीं?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो