script301 भक्तों की 5 किमी निशान यात्रा, फूलों से सजाएंगे बालाजी का दरबार | Balaji's court will be decorated with flowers | Patrika News

301 भक्तों की 5 किमी निशान यात्रा, फूलों से सजाएंगे बालाजी का दरबार

locationरायपुरPublished: Feb 11, 2020 01:00:02 am

Submitted by:

Yagya Singh Thakur

सालासर बालाजी मंदिर में वार्षिक महोत्सव में होगा समागम

शौर्य माणिक- अजय की जोड़ी विजेता

शौर्य माणिक- अजय की जोड़ी विजेता

रायपुर. मध्यभारत का सबसे बड़ा सालासर बालाजी मंदिर के वार्षिक महोत्सव में दो दिनों तक समागम होगा। यहां होने वाले उत्सव की झलक वीआईपी रोड स्थित भव्य श्रीराम मंदिर तक दिखेगी। 301 भक्तों का समूह हनुमते नम: का निशान ध्वज हाथों में लेकर जयकारे लगाते हुए निकलेगी। श्रीराम मंदिर से 5 किमी की पदयात्रा कर बालाजी धाम पहुंचेंगे। कोलकाता के कारीगर फूलों से सालासर बालाजी धाम को सजाएंगे।
अग्रसेनधाम में बालाजी मंदिर का यह दूसरा वार्षिक महोत्सव है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। भव्य कार्यक्रम के लिए कई सेवा समितियां व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रही हैं। इस संबंध में हुई बैठक में प्रमुख रूप से सुरेश गोयल, नवल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, ईश्वर प्रसादअग्रवाल, गणेश अग्रवाल, कर्तव्य अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल, विजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रमोद जैन, किशन अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, केसरीचंद अग्रवाल, श्रीराम गोयल, रतन गोयल, भूषण गर्ग, सुरजमल अग्रवाल, विशभर अगव्राल, वैभव सिंघानिया, सुनीलअग्रवाल, संतोष अग्रवाल चंद्रभान गुप्ता, नरसिंह अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या सदस्य शामिल हुए।
मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश गोयल, वार्षिकोत्सव प्रभारी ईश्वर अग्रवाल एवं प्रचार प्रसार प्रभारी कर्तव्य अग्रवाल ने बताया कि 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे 301 भक्त विशाल निशान यात्रा श्रीराम मंदिर से प्रारंभ कर सालासर बालाजी मंदिर अग्रसेन धाम पहुंचेंगे। हनुमते ध्वजा निशान के रूप में 5 किमी लंबी यात्रा में झांकी, बैंड बाजे के साथ महिलाएं लाल, पीली साड़ी में तथा पुरुष सफेद पोशाक में शामिल होंगे। बाबा के भजनों की धुन और जयकारे गुंजित होंगे।
लखबीर सिंह लक्खा की भजन गंगा
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नवल अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि १६ फरवरी को सुबह 9.30 बजे से दुग्धाभिषेक, 11 बजे सवामणी का भोग, 12.30 बजे, महाभंडारा होगा। शाम 5 बजे छप्पन भोग, 6 बजे महाआरती के बाद 7 बजे से सुप्रसिद्ध गायक लखबीर सिंह लक्खा की भजन संध्या में गोते लगाएंगे। रात 9.30 बजे प्रसादी कार्यक्रम होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो