scriptनिजी जमीन पर अवैध प्लाटिंग पर रोक, सरकारी पर दुकान-मकान हटाने पर मौन | Ban on illegal plotting on private land in raipur | Patrika News

निजी जमीन पर अवैध प्लाटिंग पर रोक, सरकारी पर दुकान-मकान हटाने पर मौन

locationरायपुरPublished: Nov 26, 2020 11:11:40 pm

Submitted by:

CG Desk

– मठपुरैना में रिंग रोड किनारे स्कूल सरकारी जमीन पर बेखौफ हो रहे कब्जे .

nagar nigam

nagar nigam raipur chhattisgarh

रायपुर. नगर निगम अमले द्वारा अपनी निजी जमीन पर की जा रही है अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाई जा रही है। लेकिन इधर सरकारी जमीन पर पिछले सात महीने में बेखौफ होकर कब्जा करने वालों पर आज तक कोई कार्रवाई की जा रही है। जबकि सरकारी जमीन पर कब्जे की जानकारी निगम के अधिकारियों को भी पता है। इसके बावजूद आज तक किसी को हटाने की जहमत नहीं उठाई।
सिर्फ नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर ली गई है। पिछले 15 दिन में दो नए पक्के मकान का निर्माण भी हो गया। इसके अलावा स्कूल के बगल में अस्पताल के लिए आरक्षित जमीन पर भी कब्जे की जद पहुंचने लगी है। फिर भी जोन छह के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करना कई प्रकार के सवाल खड़े कर रहे हैं। एेसा नहीं कि निगम मुख्यालय के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। निगम मुख्यालय के अधिकारी भी सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे को हटवाने की जहमत नहीं उठा रहे हैं।
वहीं, मंगलवार को नगर निगम जोन दस के कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड के दुर्गा विहार में लगभग 2 एकड़ निजी भूमि में अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग पर कारगर रोक लगाई गई। जोन 10 के जोन कमिश्नर अरुण साहू के नेतृत्व, जोन कार्यपालन अभियंता शिबूलाल पटेल, जोन नगर निवेश उपअभियंता लोचन चौहान, अमित सरकार की उपस्थिति में अभियान चलाकर कारगर रोक लगाने की कार्यवाही की।
अवैध निर्माण पर कार्रवाई
जोन कमिश्नर अरुण साहू ने बताया कि जोन की नगर निवेश विभाग की टीम ने मंगलवार को जोन के तहत कामरेड सुधीर मुखर्जी क्रमांक 54 के अंतर्गत आने वाले दुर्गा विहार में लगभग 2 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कारगर रोक लगाने अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा प्लाट कटिंग कर देने का अवैध कार्य करने बनाई गई नींव को थ्रीडी मशीन की सहायता से तोड़कर उखाडऩे की कार्यवाही की गई। अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने के साथ उक्त निजी भूमि के वास्तविक भूमि स्वामी के बारे में जानकारी शीघ्र देने तत्काल नगर निवेश विभाग द्वारा रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है। तहसीलदार रायपुर कार्यालय से वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी मिलते ही निगम अधिनियम के प्रावधान के तहत संबंधित भूमि स्वामी अवैध प्लाटिंगकर्ता नागरिक पर नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्यवाही करवाने संबंधित पुलिस थाना में नामजद एफ आईआर दर्ज करवाई जाएगी।
मठपुरैना में स्कूल के किनारे सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों को तत्काल हटाने के निर्देश जोन छह के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। यदि लापरवाही बरती जा रही है, तो जोन के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
– एजाज ढेबर, महापौर, नगर निगम रायपुर

ट्रेंडिंग वीडियो