scriptBan on sale of lots of fertilizers and seeds with non-standard samples | अमानक नमूने वाले खाद-बीज के लॉट के विक्रय पर प्रतिबंध, खाद- बीज और कीटनाशक औषधियों की गुणवत्ता की हो रही जांच | Patrika News

अमानक नमूने वाले खाद-बीज के लॉट के विक्रय पर प्रतिबंध, खाद- बीज और कीटनाशक औषधियों की गुणवत्ता की हो रही जांच

locationरायपुरPublished: Sep 27, 2022 10:33:00 pm

Submitted by:

CG Desk

- विक्रेता संस्थानों को कारण बताओ नोटिस
- खाद-बीज और कीटनाशक औषधियों की गुणवत्ता की जांच जारी

अमानक नमूने वाले खाद-बीज के लॉट के विक्रय पर प्रतिबंध, खाद- बीज और कीटनाशक औषधियों की गुणवत्ता की हो रही जांच

कृषि विभाग द्वारा राज्य में रासायनिक उर्वरकों, बीज एवं कीटनाशक औषधि की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार दबिश देकर बीज, खाद और कीटनाशक औषधियों के सैंपल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है। खरीफ सीजन 2022 में अब तक राज्य में बीज के 99 नमूने तथा रासायनिक उर्वरक के 109 नमूने अमानक पाए गए हैं, जिनके लाट के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के साथ ही संबंधित फर्मों को कृषि विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है।

अपर संचालक कृषि (उर्वरक) एससी पदम ने बताया कि खरीफ सीजन 2022 में बीज के 5000, उर्वरक के 3000 तथा पौध संरक्षण औषधि के 500 नमूने लिए जाने का लक्ष्य है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.