scriptBank strike of AIBEA postponed, banks will not remain closed today | आज बैकों में हड़ताल नहीं, अब आप बैंक से जुड़े जरूरी कर सकते हैं काम, यूनियन ने लिया हड़ताल स्थगित करने का फैसला | Patrika News

आज बैकों में हड़ताल नहीं, अब आप बैंक से जुड़े जरूरी कर सकते हैं काम, यूनियन ने लिया हड़ताल स्थगित करने का फैसला

locationरायपुरPublished: Nov 19, 2022 01:19:48 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

Bank strike: भारतीय बैंक संघ (IBA) अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) की अधिकांश मांगों को पूरा करने के लिए सहमत हो गया है. इसलिए AIBEA ने राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को टाल दिया है. इस फैसले के बाद देशभर के सभी बैकों में कार्य पहले की तरह ही चलता रहेगा. ग्राहक बिना किसी परेशानी के लेनदेन से लेकर अन्य काम पूरा कर सकते हैं.

bank.jpg

Bank strike: 19 नवंबर को होने वाली बैंक की हड़ताल टल गई है. कर्मचारियों और बैंक संघ के बीच सहमति बन गई. इसलिए बैंकों का काम-काज आज प्रभावित नहीं होगा. अगर आपको बैंक में कुछ जरूरी काम निपटाने हैं, तो आज ब्रांच जा सकते हैं. बैंक की पूरी सेवा बहाल रहेगी.

यह भी पढ़ें: जन्मदिन मना रहे युवकों में से एक डूबा, कड़ी मशक्कत से 40 घंटे बाद बाहर निकाला शव

छत्तीसगढ़ के साथ देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए राहत की खबर है. 19 सितंबर यानी आज होने वाली बैंक कर्मचारियों की हड़ताल (Bank Strike) स्थगित हो गई है. अब आज देशभर के बैंकों का काम प्रभावित नहीं होगा. अगर आपको आज कोई काम निपटाना है, तो बैंक जा सकते हैं. भारतीय बैंक संघ (IBA) अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) की अधिकांश मांगों को पूरा करने के लिए सहमत हो गया है. इसलिए AIBEA ने राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को टाल दिया है. इस फैसले के बाद देशभर के सभी बैकों में कार्य पहले की तरह ही चलता रहेगा. ग्राहक बिना किसी परेशानी के लेनदेन से लेकर अन्य काम पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सरकार का अहम् फैसला: किसानों को बिना ब्याज के लाख की खेती के लिए मिलेगा ऋण, 4 से 10 हजार टन उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य

सभी मुद्दों पर बनी सहमति
AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा, 'सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है. AIBEA और बैंक इस मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से हल करने के लिए सहमत हुए हैं. इसलिए हमारी हड़ताल स्थगित कर दी गई है. महीने के तीसरे शनिवार 19 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे. हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.