scriptत्योहारों से भरे अगस्त महीने में 17 दिन बैंक रहेंगी बंद, जानिए कब और किस दिन है हॉलीडे | Banks will be closed for 17 days in August, when and what day holiday. | Patrika News

त्योहारों से भरे अगस्त महीने में 17 दिन बैंक रहेंगी बंद, जानिए कब और किस दिन है हॉलीडे

locationरायपुरPublished: Aug 01, 2020 01:38:44 am

Submitted by:

bhemendra yadav

बैंक जाने से पहले बैंकों की छुट्टी के बारे में जान लेना जरूरी है, ताकि आपको बिना काम कराए वापस लौटना न पड़े।

01_1.jpg

,,

रायपुर/नई दिल्ली. कल से नया महीना यानी अगस्त शुरू होने जा रहा है। हर महीने की तरह इस बार भी आपको बैंक के कई सारे काम होंगे। ऐसे में यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, अगस्त महीने में अलग-अलग छुट्टियों की वजह से बैंक 17 दिन बंद रहेंगे। इनमें रविवार और महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। बैंक जाने से पहले बैंकों की छुट्टी के बारे में जान लेना जरूरी है, ताकि आपको बिना काम कराए वापस लौटना न पड़े। आइए जानते हैं कि अगस्त किस किस दिन बैंक बंद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि अगस्त में त्यौहारों और सप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर के कई राज्यों में पूरे महीने 17 दिनों तक बैंक में कामकाज नहीं होंगे। मालूम होगा कि कई राज्यों ने लॉकडाउन के चलते बैंकों में कामकाज दोपहर तक ही हो रहे हैं।

एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे
ऐसे में अगर आपको अगस्त महीने में बैंकिंग का कोई भी काम है तो इन तारीख को रट लीजिए क्योंकि इस दिन आपका कोई काम नहीं होना है। हां अगर आपको पैसे निकालने हैं तो उसके लिए एटीएम में व्यवस्था रहेगी। आप वहां से पैसे निकाल सकते हैं। बाकी जो काम आपके बिना बैंक में गए नहीं हो सकते उनके लिए आपको इन तारीखों हिसाब से ही जाना होगा।

इस दिन बंद रहेंगे बैंक
1 अगस्त : बकरीद की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
2 अगस्त : साप्ताहिक अवकाश यानी रविवार को बंद रहेंगे
3 अगस्त : रक्षा बंधन के अवसर पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
8 अगस्त : महीने का दूसरा शनिवार है। यह दिन बैंकों में साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
9 अगस्त : रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
11 अगस्त : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बैंकों की छुट्टी होगी।
12 अगस्त : जन्माष्टमी के मौके पर अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर के अलावा लखनऊ, जम्मू,कानपुर, रांची, रायपुर, शिमला आदि जोन के बैंक बंद रहेंगे।
13 अगस्त : बैंकों में पेट्रियोट डे की छुट्टी होगी, लेकिन ये छुट्टी इम्फाल जोन में बैंकों में होगी।
15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
16 अगस्त : रविवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
20 अगस्त : श्रीमंत संकरादेव की अवसर पर गुवाहाटी जोन के बैंक बंद रहेंगे।
21 अगस्त : हरितालिका तीज के अवसर पर देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।
22 अगस्त : गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंकों में काम काज बंद रहेगा।
23 अगस्त : रविवार है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।
29 अगस्त : महीने का चौथा शनिवार है। जिसके चलते बैंक में कामकाज नहीं होंगे। इस दिन कर्मा पूजा के मौके पर जम्मू, रांची, श्रीनगर के अलावा तिरुवनंतपुरम जोन के बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।
30 अगस्त : रविवार है।
31 अगस्त : इंद्रयात्रा के साथ-साथ तिरुओणम पर्व है, जिसके कारण कुछ जोन के बैंक बंद रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो