20 दिन मुम्बई में रहा 7 में से एक गीत रायपुर के सुनील तिवारी ने गाया था। वे कहते हैं, मेरी उम्र 19 साल थी। मुझे यह तो याद नहीं कि मुझे कितना मानदेय मिला लेकिन मैं मुम्बई में 20 दिन रहा यही बहुत बड़ी बात थी। वैसे इससे पहले मैंने मुम्बई में ही जय मां बम्बलेश्वरी के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया था।
लंदन से शो करके लौटे थे बप्पी दा जब हम मुम्बई गए तो बप्पी दा कंसर्ट करने लंदन गए हुए थे। उनके लौटते तक मैं प्रोड्यूसर पुजारी के साथ मुंबई घूमता रहा। बताते चलें कि उस वक्त सुनील तिवारी एक्टिंग की फील्ड में नहीं आए थे। अब वे छालीवुड के नामचीन कलाकार हैं। वे अपना लोकमंच भी चलाते हैं जिसमें वे छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रमोट कर रहे हैं।