scriptBapu self-supporting villages are being realized in CG: CM Baghel | छत्तीसगढ़ में साकार हो रही बापू के स्वावलंबी गांवों की परिकल्पना: सीएम बघेल | Patrika News

छत्तीसगढ़ में साकार हो रही बापू के स्वावलंबी गांवों की परिकल्पना: सीएम बघेल

locationरायपुरPublished: Nov 08, 2022 09:23:17 pm

Submitted by:

CG Desk

- गन्ना किसानों को 68.90 करोड़ और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5.35 करोड़ रुपए का भुगतान

cm_bhupesh.jpg

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को गन्ना उत्पादक कृषकों को गन्ना प्रोत्साहन योजना के तहत 68.90 करोड़ और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5.35 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वावलंबी गांवों की परिकल्पना धीरे-धीरे साकार हो रही है। गोधन न्याय योजना के तहत गांवों में बनाए गए गोठानों में से 3089 गोठान स्वावलंबी हो गए हैं। यह एक बड़ा बदलाव है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.