scriptबारनवापारा : वन विभाग के कर्मचारी के साथ मिलकर किया चीतलों का शिकार, वन विभाग की गश्ती दल ने एक शिकारी को पकड़ा, तीन अभी भी फरार | Baranvapara: hunted cheetahs. Caught a hunter, three still absconding | Patrika News

बारनवापारा : वन विभाग के कर्मचारी के साथ मिलकर किया चीतलों का शिकार, वन विभाग की गश्ती दल ने एक शिकारी को पकड़ा, तीन अभी भी फरार

locationरायपुरPublished: Dec 08, 2019 09:40:49 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसमें तीन और सहयोगी आरोपी अभी भी फरार है, जिसमें से एक वन विकास निगम का कर्मचारी भी संलिप्त है।

बारनवापारा : वन विभाग के कर्मचारी के साथ मिलकर किया चीतलों का शिकार, वन विभाग की गश्ती दल ने एक शिकारी को पकड़ा, तीन अभी भी फरार

बारनवापारा : वन विभाग के कर्मचारी के साथ मिलकर किया चीतलों का शिकार, वन विभाग की गश्ती दल ने एक शिकारी को पकड़ा, तीन अभी भी फरार

रायपुर. वन विभाग के गठित टीम द्वारा 7 दिसम्बर को रात में गश्त के दौरान बारनवापारा और देवपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत चीतलों को मारने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसमें तीन और सहयोगी आरोपी अभी भी फरार है, जिसमें से एक वन विकास निगम का कर्मचारी जावेद फारूकी भी संलिप्त है। फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है। मौके पर पकड़े गए आरोपी नरेन्द्र पटेल को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सहायक प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरूण पाण्डेय ने बताया कि 7 दिसम्बर की रात्रि एक वाहन कार क्रमांक-सी.जी.-06 जी.पी. 8910 संदिग्ध अवस्था में हरदी बीट के समीप बार से पकरीद मार्ग में देखा गया। राम में गश्ती दल द्वारा परीक्षण करने पर दो मृत चीतल को कार की डिक्की में मारकर रखना पाया गया। इसके अलावा एक नर चीतल घटनास्थल पर मृत पाया गया। इसे जब्त कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। रात्रि गश्त के दल में बारनवापारा तथा देवपुर वन परिक्षेत्रों के अधिकारी एवं कर्मचारियों आर.एस. मिश्रा, कृषाणु चन्द्राकर, पी.के. सिन्हा, मो. माबिया खान, सालिक राम डड़सेना आदि का आरोपी को पकडऩे में विशेष योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो