बरौनी एक्सप्रेस ब्लाक में और सारनाथ कोहरे में फंसी
रायपुरPublished: Dec 02, 2022 10:24:33 pm
- सबसे अधिक यात्रियों वाली दोनाें ट्रेनें एक साथ 5 से 6 दिन रद्द


बरौनी एक्सप्रेस ब्लाक में और सारनाथ कोहरे में फंसी
रायपुर@दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर स्टेशनों से आने-जाने वाले हजारों यात्रियों का सफर मुश्किल भरा होने जा रहा है। प्रयागराज की दोनों प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें बरौनी एक्सप्रेस ब्लाक के कारण और सारनाथ एक्सप्रेस कोहरे के कारण एक साथ कैंसिल हो रही है। इसलिए 5 से 6 दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इन दिनों ट्रेनों का रिजर्वेशन टिकट लोग कैंसिल कराने को मजबूर हैं।
सारनाथ ऐसी ट्रेन है, जिसमें बारहों महीनों वेटिंग बनी रहती है। इस ट्रेन को दिसंबर, जनवरी और 28 फरवरी 76 दिनों तक कोहरे का हवाला देते हुए रेलवे प्रशासन ने कैंसिल करने की तारीख घोषित की है। जबकि सारनाथ और बरौनी एक्सप्रेस के अलावा कोई दूसरी ट्रेन प्रयागराज के रास्ते नहीं चलती है। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी 9 दिसंबर के बीच रद्द हो रही है। जो हर दिन रायपुर स्टेशन से रात 12 बजे रवाना होती है।
आज छपरा से नहीं चलेगी सारनाथ, कल से दोनों ट्रेनें रद्द
रेलवे के अनुसार बरौनी रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए इंटरलॉकिंग कार्य कराने की वजह से इस एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसिल करना पड़ा है। इसलिए बरौनी से गोंदिया के बीच चलने वाली एक्सप्रेस 4 से 8 दिसंबर तक रद्द रहेगी। बरौनी तरफ से 3 से 8 दिसम्बर तक ट्रेन नंबर 15231 बरौनी से नहीं चलेगी और 4 से 9 दिसंबर तक गोंदिया से रद्द रहेगी। इसी दौरान सारनाथ एक्सप्रेस छपरा से 3, 5 और 7 दिसंबर को नहीं चलेगी। इसलिए 4, 6 और 8 दिसंबर को दुर्ग रेलवे स्टेशन से भी रद्द रहेगी। दुर्ग-सारनाथ एक्सप्रेस को कोहरे के कारण तीन महीने के दौरान कई दिन रद्द घोषित किया जा चुका है।