नौतपा के दूसरे दिन मैनपुर क्षेत्र में गाज गिरने से तीन मवेशी मृत, मुआवजे की मांग
नौतपा के दूसरे दिन गुरुवार को मैनपुर क्षेत्र में शाम 4 बजे के बाद मौसम ने एकाएक करवट ली। तेज गरज के साथ तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित विकासखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में झमाझम बारिश हुई। वहीं गाज गिरने से ग्राम अडग़ड़ी जुनापारा में दो बैल व एक गाय की मौत हो गई।
रायपुर
Published: May 27, 2022 04:57:35 pm
मैनपुर। नौतपा के दूसरे दिन गुरुवार को मैनपुर क्षेत्र में शाम 4 बजे के बाद मौसम ने एकाएक करवट ली। तेज गरज के साथ तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित विकासखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में झमाझम बारिश हुई। शाम को हुई बारिश से जहां लोगो को गर्मी से राहत मिली। वहीं इस वर्ष अच्छी बारिश होनी का अनुमान क्षेत्र के किसान लगा रहे है। वहीं गाज गिरने से ग्राम अडग़ड़ी जुनापारा में तुलसीराम मरकाम के बाड़ी आकाशीय बिजली गिरने से दो बैल व एक गाय की मौत हो गई। बैल किसान रामसिंह पिता मुन्नाराम व मंगतूराम पिता कंवल सिंह के थे। प्रभावितों ने इसकी जानकारी पटवारी के माध्यम से तहसील कार्यालय मैनपुर मे देते हुए मुआवजा की मांग की है।
गुरुवार शाम 4 बजे के बाद घने बादल आसमान में छाने लगे और देखते ही देखते नगर सहित क्षेत्र के ग्रामों में झमाझम बारिश हुई। शोभा गोना, भूतबेड़ा, गौरगांव, गरीबा, कुचेंगा सहित हरदीभाठा, भाठीगढ़, नाहनबिरी, गोपालपुर, कोदोभाठ, साल्हेभाठ, गौरघाठ, देहागुड़ा, लिठीपारा, जाड़ापदर, जिड़ार, कुल्हाड़ीघाट, बरदुला, झरियाबाहरा, लुठापारा, धोबीपारा, फरसरा, छिन्दौला, खोलापारा में गरज-चमक व तेज हवा के साथ बारिश हुई। आकाशीय बिजली गिरने से कई पेड़ गिर गए। वहीं, बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना।
---------
नौतपा के दूसरे दिन हुई झमामझ बारिश, गर्मी से लोगों को मिली राहत
बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तेज हवा से बिजली हुई गुल
बलौदाबाजार। नौतपा का पहला दिन बुधवार दोपहर तक बेहद गर्म रहा तथा भीषण गर्मी की वजह से लोग परेशान रहे। वहीं, गुरुवार सुबह पंद्रह मिनट की तेज बारिश के साथ शाम से तेज हवा की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश व तेज हवा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवा की वजह से नगर समेत ग्रामीण इलाकों के अधिकांश स्थानों पर केबल के फॉल्ट आने की वजह से बार-बार बिजली गुल होती रही। नौतपा के शुरुआती दिनों में लोगों को जहां राहत मिली हुई है, वहीं किसान नौतपा में बारिश को मानसून के लिए अच्छा नहीं मान रहे हैं।
विदित हो कि बुधवार 25 तारीख से नौतपा प्रारंभ हुआ है। नौतपा के पहले ही दिन बुधवार को सुबह से ही भीषण गर्मी की वजह से लोग बेहद परेशान रहे। दोपहर तक नगर का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया। ग्रामीण इलाकों से साइकिल, दो पहिया आदि साधनों से शासकीय कार्यों से पहुंचे लोग गर्मी से बेहद परेशान रहे। तहसील कार्यालय के सामने, जनपद पंचायत के सामने समेत सिविल लाइन के कई इलाकों में लोग बड़े पेड़ों की छांव में विश्राम करते नजर आए। वहीं, नौतपा के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह से ही मौसम सुहावना हो गया है। गुरुवार सुबह नगर समेत आसपास के इलाकों में तेज हवा तथा अंधड़ चलता रहा। सुबह 11-12 बजे पंद्रह मिनट की तेज बारिश हुई। बारिश होने की वजह से गर्मी में आई। बीते दो-तीन दिनों से तेज हवा व अंधड़ से नगर समेत ग्रामीण स्थानों पर विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। जिससे बिजली की आंखमिचौली चल रही है। बार-बार बिजली गुल होने से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में कूलर-.पंखा बंद होने से बच्चों को परेशान होना पड़ रहा है।
नौतपा में बारिश से किसान चिंतित
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार नौतपा में भीषण गर्मी को अच्छे मानसून की दस्तक माना जाता है। प्राचीन कहावतों तथा टोटकों के अनुसार नौतपा में जितनी अधिक गर्मी होती है, उतनी ही बढिय़ा बारिश की संभावना होती है। परंतु नौतपा के दूसरे ही दिन बारिश हो जाने से किसान चिंतित हैं तथा मानसून के कमजोर रहने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

नौतपा के दूसरे दिन मैनपुर क्षेत्र में गाज गिरने से तीन मवेशी मृत, मुआवजे की मांग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
