scriptबैरियरों में चलानी रसीदों की स्कैनर से होगी जांच, परिवहन विभाग ने फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद लिया निर्णय | Barriers Checking receipts will be done by scanner Transport Departmen | Patrika News

बैरियरों में चलानी रसीदों की स्कैनर से होगी जांच, परिवहन विभाग ने फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद लिया निर्णय

locationरायपुरPublished: Oct 09, 2020 09:43:56 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

परिवहन विभाग (Transport Department ) के सभी चेकपोस्ट में वाहनों के चालानी रसीदों की स्कैनर (Scanner) से जांच होगी।

बैरियरों में चलानी रसीदों की स्कैनर से होगी जांच, परिवहन विभाग ने फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद लिया निर्णय

बैरियरों में चलानी रसीदों की स्कैनर से होगी जांच, परिवहन विभाग ने फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद लिया निर्णय

रायपुर . परिवहन विभाग (Transport Department ) के सभी चेकपोस्ट में वाहनों के चालानी रसीदों की स्कैनर (Scanner) से जांच होगी। किसी भी तरह का संदेह होने पर तुरंत संबंधित चेकपोस्ट में तैनात अधिकारी को इसकी सूचना भेजी जाएगी। इस दौरान वाहन को रोक दिया जाएगा। साथ ही पूरी स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही चेकपोस्ट पार करने की अनुमति मिलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो