scriptवेट लॉस के ऐसे बेसिक टिप्स जो हर किसी को करने चाहिए फॉलो | Basic tips for weight loss that everyone should follow | Patrika News
रायपुर

वेट लॉस के ऐसे बेसिक टिप्स जो हर किसी को करने चाहिए फॉलो

वेट लॉस करने के लिए सिर्फ डाइट या एक्सरसाइज ही नहीं बल्कि कुछ छोटी-छोटी चीजें भी बेहद कारगर है। इन आसान टिप्स से न सिर्फ आपका वजन कम होता है बल्कि इससे वेट भी कंट्रोल रहता है। ऐसे में अगर आपको वजन कम करना है, तो आपको कुछ टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए-

रायपुरSep 17, 2021 / 07:23 pm

lalit sahu

वेट लॉस के ऐसे बेसिक टिप्स जो हर किसी को करने चाहिए फॉलो

वेट लॉस के ऐसे बेसिक टिप्स जो हर किसी को करने चाहिए फॉलो

सुबह उठकर पानी पीना
सुबह उठकर खाली पेट 1-2 गिलास पानी पिएं। खाने से आधे घंटे पहले पेट भर पानी पिएं। इससे खाना कम खाने का मन करेगा।

ऑयली और शुगर चीजें खाने से बचें
ज्यादा ऑयली चीजें, बर्गर, पिज्जा, पनीर आदि खाने से बचें। शुगर युक्त चीजों का सेवन कम से कम करें क्योंकि इसे वजन तेजी से बढ़ता है।

हरी चीजें ज्यादा खाएं
अपनी थाली में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां, सलाद रखें। इससे आपका शरीर हेल्दी रहेगा। साथ ही वजन भी कंट्रोल में रहेगा।

धीरे-धीरे खाने की आदत डालें
खाना कभी भी जल्दी-जल्दी न खाएं बल्कि इसे बैठकर धीरे-धीरे खाने की आदत डालें। इससे आपको जल्दी भूख नहीं लगेगी।

चम्मच से खाना खाने की कोशिश करें
यह बात सुनकर शायद आपको हंसी आ सकती है लेकिन अगर आपको खाने की प्लेट पर अधिक लेने की आदत है, तो इसे हाथ की बजाय चम्मच से खाएं। आदत छूट जाएगी। इसके साथ ही आप कम खाना खाने की आदत भी पड़ जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो