scriptविजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी- केरल ने रोका छत्तीसगढ़ का विजयी अभियान | Bcci vijay hazare oneday cricket trophy | Patrika News

विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी- केरल ने रोका छत्तीसगढ़ का विजयी अभियान

locationरायपुरPublished: Sep 24, 2018 09:02:44 pm

Submitted by:

Dinesh Kumar

बीसीसीआई विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को केरल ने छत्तीसगढ़ को लगातार तीसरा जीत हासिल करने से रोक दिया।

cg  news

विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी- केरल ने रोका छत्तीसगढ़ का विजयी अभियान

विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी

केरल ने रोका छत्तीसगढ़ का विजयी अभियान

रायपुर. बीसीसीआई विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को केरल ने छत्तीसगढ़ को लगातार तीसरा जीत हासिल करने से रोक दिया। इससे पहले छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश को हराकर इस टूर्नामेंट में लगातार दो जीत दर्ज की थी। दिल्ली के फिरोजशाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में २३ सितंबर को केरल और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें केरल ने जलज सक्सेना (५८ रन व ४ विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर छत्तीसगढ़ को वीजेडी मैथड से ६ विकेट से हरा दिया। इस मैच में केरल ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसे उसके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया। छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज केरल के गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल सके और ३९.५ ओवर में मात्र १३८ रन पर ही सिमट गई। प्रदेश की ओर से अमनदीप खरे ने सर्वाधिक नाबाद ३६ और अवनीश धारीवाल ने २४ रन की पारी खेली। केरल के गेंदबाज जलज सक्सेना ने चार और अक्षय चंद्रन ने ३ विकेट झटके।
बीजेडी मैथड से जीता केरल
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी केरल ने पहला विकेट मात्र २१ रन पर गंवा दिया। लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के सलामी बल्लेबाज जलज सक्सेना और डायल एस फेरारियों ने ८२ रन की साझेदारीकर अपनी टीम के स्कोर को शतक के पार पहुंचाया। डायल ३३ रन के स्कोर पर रनआउट हो गए। इसके बाद जलज और सलमान निजार ने पांचवें विकेट लिए २१ रन की साझेदारी की और टीम को स्कोर ४० ओवर में ४ विकेट पर १३३ रन तक पहुंचाया। इसके बाद बारिश आ गई, जिससे आगे का खेल नहीं खेला जा सके और केरल को वीजेडी मैथड के आधार पर ६ विकेट से विजेता घोषित कर दिया गया।
जतिन पर भारी पड़े जलज
केरल और छत्तीसगढ़ के मैच मेंं प्रदेश के दो सगे भाई भी आमने-सामने रहे। जलज सक्सेना जहां केरल का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, वहीं जतिन सक्सेना छत्तीसगढ़ की ओर से खेल रहे थे। लेकिन जलज का अनुभव जतिन पर भारी पड़ा। जलज ने केरल की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे और नाबाद ५८ रन की पारी खेलकर और गेंदबाजी में कमाल करते हुए १० ओवर में छत्तीसगढ़ के ४ विकेट झटककर अपनी टीम को जीत दिला दी। वहीं, जतिन छत्तीसगढ़ की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने ही उतरे, लेकिन वे मात्र २० रन ही बना सके और गेंदबाजी करते हुए भी ८ ओवर में मात्र केरल के एक बल्लेबाज को ही आउट कर सके।

ट्रेंडिंग वीडियो