scriptपति के राशन कार्ड से मिलेगा मुफ्त प्रसव का लाभ, मगर दिखाना होगा विवाह प्रमाण- पत्र | Benefit of free delivery ration card show marriage certificate | Patrika News

पति के राशन कार्ड से मिलेगा मुफ्त प्रसव का लाभ, मगर दिखाना होगा विवाह प्रमाण- पत्र

locationरायपुरPublished: Feb 10, 2020 12:35:47 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

पति के राशन कार्ड में पत्नी का नाम न भी जुड़ा हो, तो भी उसे डिलीवरी के वक्त डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का पूरा लाभ मिलेगा।

पति के राशन कार्ड से मिलेगा मुफ्त प्रसव का लाभ, मगर दिखाना होगा विवाह प्रमाण- पत्र

पति के राशन कार्ड से मिलेगा मुफ्त प्रसव का लाभ, मगर दिखाना होगा विवाह प्रमाण- पत्र

रायपुर. पति के राशन कार्ड में पत्नी का नाम न भी जुड़ा हो, तो भी उसे डिलीवरी के वक्त डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का पूरा लाभ मिलेगा। मगर इसके लिए दंपति को अपना विवाह प्रमाण पात्र की कॉपी लगानी होगी। राज्य नोडल एजेंसी ने नियमों में बदलाव करते हुए नया प्रावधान कर दिया है। ताकि कोई भी गर्भवती सरकारी योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए।

‘पत्रिका’ ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था। जिसके बाद राज्य नोडल अधिकारी डॉ. श्रीकांत राजिमवाले ने कहा कि जो भी अड़चने आ रही है, सभी दूर की जाएंगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने योजना को राशन कार्ड से लिंक कर दिया है। अब योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी स्मार्ट कार्ड की आवश्यकता नहीं है।

मगर जिनके पास पुराने राशन कार्ड है वे योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है। हालाकिं पूर्व में ही यह कह दिया है कि पुराने राशन कार्ड मान्य नहीं है, नए कार्ड बनवाएं। मगर, जिनके नहीं बने है, वे इलाज से वंचित हो जा रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो