नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का फरार आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार जिले के श्रीसीमेंट संयंत्र में नौकरी लगवाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक समेत जिले के अन्य बेरोजगारों से 4 लाख 90 हजार रुपयों की ठगी करने वाले 420 भादवि के फरार आरोपी चेतन श्रीवास को थाना सिटी कोतवाली ने गिरफ्तार किया है।
रायपुर
Published: April 21, 2022 05:17:57 pm
बलौदाबाजार। जिले के श्रीसीमेंट संयंत्र में नौकरी लगवाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक समेत जिले के अन्य बेरोजगारों से 4 लाख 90 हजार रुपयों की ठगी करने वाले 420 भादवि के फरार आरोपी चेतन श्रीवास को थाना सिटी कोतवाली ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लाखों रुपयों की ठगी कर फरार हो गया था। आरोपी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए लेता था, जिसे कोतमा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में जब्त वाहन व जमीन की कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल 2022 को प्रार्थी ने थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि उसके पुत्र के द्वारा नौकरी खोजने के दौरान गांव के संतोष वर्मा के माध्यम से चेतन लाल श्रीवास नामक व्यक्ति संपर्क आया। चेतन लाल श्रीवास अपने आप को श्रीसीमेंट कंपनी खपराडीह में कर्मचारी होना बताकर कंपनी में फेज 3 का काम चल रहा है जिसमें तुम्हारे लडक़े को सेफ्टी सुपरवाईजर की नौकरी लगा दूंगा कहकर प्रलोभन देकर एडवांस में 2 मार्च को बलौदाबाजार में 50 हजार रुपए दिया। उसके बाद 26 मार्च को फिर 1 लाख रुपए दिया। उसके बाद भी मेरे लडक़े की नौकरी नहीं लगी तथा आरोपी चेतन श्रीवास टालमटोल करता रहा तथा बाद में फरार हो गया। इसी तरह चेतन श्रीवास ने नौकरी लगाने का झांसा देकर शंभू डहरिया से 1 लाख 50 हजार रुपए, टोपेशलाल देवदास से 50 हजार रुपए, सेहराज बंजारे से 80 हजार रुपए, टुकेश्वर पैकरा से 60 हजार रुपए लिया, पर किसी को भी नौकरी नहीं दिलाया। चेतन श्रीवास प्रार्थी व अन्य को नौकरी लगाने का झांसा देकर कुल 4 लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर फरार हो गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी का पता चलने पर आरोपी चेतन लाल श्रीवास पिता स्व. गोपाल प्रसाद श्रीवास (36)निवासी ग्राम वटगन थाना पलारी को धारा 420 भादवि गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पेश कर जेल भेजा गया है।

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का फरार आरोपी गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
