वन विभाग के कर्मचारी के माध्यम से इस नर तेन्दुआ की मौत की जानकारी लगी। सुबह डॉग स्क्वाड की टीम के साथ वन अमला मौके पर पहुंचा। तेन्दुआ को जहर देकर मारा गया है या फिर उसका शिकार किया गया है। डॉग स्क्वाड की टीम के साथ जांच की गई है। एक संदेही के घर से भालू के पंजा, हिरण के सींग, हिरण के कुछ अवशेष व मोर के अवशेष के साथ शिकार करने के सामान बरामद किया गया है।
- वरूण जैन, उपनिदेशक, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व