रायपुरPublished: Dec 04, 2022 02:57:02 pm
CG Desk
Bhanupratappur by Election: बूढ़ादेव की स्वाभिमानी संतान कभी सहन नहीं करेगी अपमान। भजाप ने कहा कांग्रेस ने अपना असल चरित्र उजागर कर आदिवासी समाज को अपमानित करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ा है।
Bhanupratappur by Election: रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञापन में आदिवासी समाज के लोगों पर पैसों में बिक जाने का उल्लेख किए जाने पर सख्त ऐतराज जताते हुए इस पर निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेने की मांग की है। भाजपा नेता नंदकुमार साय, विष्णुदेव साय, ननकीराम कंवर, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, मोहन मंडावी, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, देवलाल दुग्गा, विकास मरकाम, देवलाल ठाकुर ने संयुक्त बयान में कहा है कि हमेशा से आदिवासी समाज के साथ छल कपट और अपमानजनक व्यवहार करने वाली कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में तमाम हदें पार करते हुए आदिवासी समाज को बिकाऊ करार देकर आदिवासियों के स्वाभिमान पर खंजर घोंपा है।