
भारत बंद को लेकर रलवे अलर्ट रायपुर, बिलासपुर सहित सभी स्टेशन पर 100 से ज्यादा GRP-RPF ने सुरक्षा बढ़ाई.
रायपुर
Published: June 20, 2022 01:13:47 pm
रायपुर.केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर पुरे देश में गरमा गर्मी अथवा आक्रोश का माहौल बना हुआ है. देश के विभिन्न राज्यों में इसका अच्छा खासा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस योजना के खिलाफ लोगो का काफी हिंसक रूप देखने को मिल रहा है. बता दे कि बिहार में बंद के दौरान बहुत ही ज्यादा हिंसा देखने को मिली थी. प्रदर्शन के दौरान काफी तोड़फोड़ देखने को मिला. ऐसे में भारत बंद के नाम पर हिंसक घटनाओं के होने की संभावना जताई जा रही है.छत्तीसगढ़ में अभी शांति है, लेकिन बयानवीरों के चलते अब यहां भी माहौल गरमाने लगा है.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो 20.06.2022 को अलर्ट पर रहें और सभी सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखें.
छत्तीसगढ़ के सभी रेलवे स्टेशन में विशेष तौर पर पुलिस फाॅर्स तैनात की गई है. साथ ही सारे स्टेशन पर अलर्ट भी जरी किया गया है. खुफिया तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं.वहीं, सोमवार को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर खुफिया विभाग ने सभी जिलों को सतर्क किया है.
सभी रेलवे स्टेशन पर तैनात फाॅर्स
सीएम ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारि DGP अशोक जुनेजा को कहा है कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक जगहों पर पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करें. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस से जुड़े कुछ युवा संगठन इस मामले में विरोध प्रदर्शन करने सामने आ सकते हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ के बड़े कांग्रेसी नेताओं का दौरा इन दिनों दिल्ली में चल रहा है ऐसे में स्थानीय लोगों के विरोध में शामिल होने की संभावना अधिक है.
छत्तीसगढ़ में विरोध की संभावना को देखते हुए सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करने उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. अफसरों को साफ हिदायत है कि किसी भी सूरत में हिंसा या कानून को हाथ में लेने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय से मिले इनपुट के आधार पर पूरे प्रदेश की पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है. कानून व्यवस्था, शांति और सुरक्षा के हर उपाय करने को कहा गया है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अग्निपथ योजना को लेकर होने वाली किसी भी तरह की गतिविधि पर रक्षा मंत्रालय की भी नजर है. इसके लिए लगातार स्थानीय अधिकारियों से रक्षा मंत्रालय के अफसर भी संपर्क साधे हुए हैं.
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें