Chhattisgarh News: रायपुर. द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के तत्वावधान में रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा सभागार में पहले ’फिजियोकॉन 2023’ का आयोजन 24 सितंबर को किया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में कहा कि कोरोना महामारी के कठिन दौर के बाद लोगों के शरीर में जो प्रतिकूल प्रभाव हुए, उसे दूर करने में फिजियोथैरेपिस्ट ने बड़ी भूमिका निभाई। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजीव झा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में फिजियोथैरेपिस्ट और विषय विशेषज्ञों के मध्य सार्थक परिचर्चा हुई। इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट्स की छत्तीसगढ़ ब्रांच अध्यक्ष डॉ. प्रशांत चक्रवर्ती, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. फैज़ान, डॉ. अली ईरानी, डॉ. जोजी जॉन, डॉ. रुचि वासनिक, डॉ. अविनाश कुशवाहा सहित प्रदेशभर से आए फिजियोथैरेपिस्ट सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Bhupesh Baghel, T.S. Singhdeo, raipur, chhattisgarh, corona, covid-19