scriptभूपेश कैबिनेट की बैठक आज: प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने पर हो सकता है फैसला | Bhupesh Baghel cabinet meeting today, reducing VAT on petrol diesel | Patrika News
रायपुर

भूपेश कैबिनेट की बैठक आज: प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने पर हो सकता है फैसला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में राज्य मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने पर विस्तार से चर्चा होने और उसके बाद फैसला आने की उम्मीद है।

रायपुरNov 22, 2021 / 10:25 am

Ashish Gupta

chhattisgarh latest news

नए राजभवन, नये सीएम हाउस समेत नवा रायपुर के सभी प्रमुख निर्माण कार्यों पर लगी रोक

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में सोमवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में राज्य मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) से वैट कम करने, 100 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने और धान खरीदी की नीति पर विस्तार से चर्चा होने और उसके बाद फैसला आने की उम्मीद है। संकेत मिले हैं कि राज्य सरकार वैट कम करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे सकती है। यदि ऐसा होता है, तो प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पांच से छह रुपए तक कम हो सकती है।
मालूम हो कि वाणिज्यिक मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने पिछले दिनों कहा था कि अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का अध्ययन कर एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसे राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में रखा जाएगा। इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम कम रहेंगे।

स्कूलों और उसना चावल पर फैसला संभव
– स्कूल शिक्षा विभाग ने 100 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है। राज्य सरकार कुछ शर्तों के साथ स्कूल खोलने की मंजूरी दे सकती है।
– बैठक में धान खरीदी की नीति को हरी झंडी दी जाएगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 1 दिसम्बर से शुरू होगी। बैठक में केंद्र सरकार से उसना चावल की अनुमति नहीं मिलने को लेकर भी चर्चा हो सकती।

Hindi News / Raipur / भूपेश कैबिनेट की बैठक आज: प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने पर हो सकता है फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो