रायपुरPublished: Oct 12, 2022 02:31:36 pm
Sakshi Dewangan
पूर्व सीएम रमन सिंह ने छापेमार कार्रवाई को छत्तीसगढ़ के लिए शर्मनाक बताया है और सीएम भूपेश बघेल को सोनिया गाँधी का एटीएम तक कह डाला था. अब इस मामले में सीएम भूपेश बघेल की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.
मंगलवार तड़के छत्तीसगढ़ के अलग- अलग शहरों में राज्य के टॉप आईएएस अफसरों और कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी. तो वही पूर्व सीएम रमन सिंह ने छापेमार कार्रवाई को छत्तीसगढ़ के लिए शर्मनाक बताया है और सिएम भूपेश बघेल को सोनिया गाँधी का एटीएम तक कह डाला था. अब इस मामले में सीएम भूपेश बघेल की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था एटीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनिया गांधी का एटीएम हैं. छत्तीसगढ़ में 25 रुपए प्रति टन कोयला के ऊपर से अवैध वसूली हो रही है. कोरबा शहर में पान ठेला वाला से लेकर चाय दुकान वाले और चपरासी, कलेक्टर सभी जानते है, कि पैसा कहां जा रहा है.