हफ्तों की प्लानिंग के बाद रद्द हुआ सीएम का विदेश दौरा, विरोध प्रदर्शन में शामिल होने सीएम दिल्ली के लिए रवाना
सीएम भूपेश बघेल का 20 जून से 27 जून तक का विदेश दौरा रद्द कर दिया गया है, इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री बघेल ने स्वयं दी है। कार्यक्रम रद्द करने का कारण केंद्र से मंजूरी ना मिलना बताया जा रहा है।
रायपुर
Updated: June 19, 2022 07:11:54 pm
रायपुर. हफ्तों की प्लानिंग के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का विदेश दौरा रद्द कर दिया गया है। अब सीएम के स्थान पर मंत्री कवासी लखमा अफसरों के साथ इंडोनेशिया के दौरे पर जाएंगे। बता दें, सीएम बघेल की तीन देशों की यात्रा करने की योजना थी। तीन में से एक देश इंडोनेशिया था जहां सीएम को जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (क्लाइमेट चेंज कांफ्रेंस) में भाग लेना था।
केंद्र सरकार ने नहीं दी मंज़ूरी
दरअसल, मुख्यमंत्री बघेल को इंडोनेशिया के बाली में आयोजित एवीपीएन ग्लोबल कॉन्फ्रेंस-2022 के चार दिवसीय में आमंत्रित किया गया था। लेकिन केंद्र सरकार ने इस योजना को मंजूरी नहीं दी। अब जब उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं मिली है तो सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री सबसे पहले सिंगापुर जाने वाले थे जहाँ उद्योगपतियों से भेट मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करने की योजना उन्होंने बनायीं थी।
यह सीएम का दूसरा विदेश प्रवास होता
यह दौरा मुख्यमंत्री का दूसरा विदेश प्रवास होता। दरअसल, भूपेश बघेल ने इससे पहले 2020 में 11 से 21 फरवरी तक अमेरिका का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने कई शैक्षणिक-तकनीकी संस्थानों से बातचीत भी की थी और छत्तीसगढ़ में कारोबार खोलने के लिए नए निवेशकों को आमंत्रित किया था।
सोमवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन
दौरा स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं। बता दें, दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने सोमवार को ईडी द्वारा राहुल गांधी के सम्मन और केंद्र की नई स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ विरोध दर्शन का कार्यक्रम बनाया है। सीएम बघेल भी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। इसकी अलावा धरने में शामिल होने छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के सैकड़ों नेता रविवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
अब कवासी लखमा जाएंगे इंडोनेशिया के दौरे पर
अब सीएम बघेल की जगह छत्तीसगढ़ राज्य के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री (कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मिनिस्टर) कवासी लखमा दौरे पर जाएंगे। वह व्यक्तिगत रूप से जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेंगे। हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार कवासी आगे सिंगापुर नहीं जाएंगे बल्कि सम्मेलन के बाद छत्तीसगढ़ लौट आएंगे।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
