scriptशपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे राहुल और मनमोहन का भूपेश ने किया स्वागत | Bhupesh welcome to Rahul Gandhi, Manmohan Singh arrive in Raipur | Patrika News

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे राहुल और मनमोहन का भूपेश ने किया स्वागत

locationरायपुरPublished: Dec 17, 2018 05:38:14 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भोपाल से रायपुर पहुंचे चुके हैं।

rahul gandhi in raipur

rahul gandhi in raipur

रायपुर. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भोपाल से रायपुर पहुंचे चुके हैं। भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं ने राहुल और मनमोहन सिंह का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के स्वागत के लिए मौजूद थे। राहुल ने भी हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। राहुल और मनमोहन का काफिला सीधे एयरपोर्ट से शपथ ग्रहण समारोह स्थल इंडोर स्डेडियम के लिए रवाना हो गया।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कांग्रेस के दिग्गज मल्लिकार्जुन खडग़े, राज बब्बर, आनंद शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू, नवीन जिंदल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत तमाम नेता भी रायपुर के इंडोर स्टेडियम पहुंचे।
ऐतिहासिक जीत के बाद नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस थोड़ी देर में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उन्हें शपथ दिलाएंगी। खबरों के अनुसार भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शेष मंत्रियों की नियुक्ति एक-दो दिन में कर ली जाएगी।
समारोह के लिए एक दूसरे से लगे तीन मंच बनाए गए हैं। मध्य मंच पर भूपेश बघेल और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बैठेंगी। वहीं अगल-बगल के दोनों मंचों में से एक पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय तथा दूसरे प्रदेशों से आए पदाधिकारी शामिल होंगे। दूसरे पर कांग्रेस के विधायक और पीसीसी के पदाधिकारी बैठेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता भी शामिल होंगे। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह साइंस कॉलेज के मैदान में होना था, लेकिन रायपुर समेत पूरे प्रदेश में सुबह से हो रही बारिश के कारण शपथ ग्रहण समारोह स्थल को बदल दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो