scriptबिग अलर्ट : रायपुर समेत 20 जिलों में झमाझम बरसात | Big Alert: Rain in 20 districts including Raipur | Patrika News

बिग अलर्ट : रायपुर समेत 20 जिलों में झमाझम बरसात

locationरायपुरPublished: Jun 17, 2021 09:19:24 pm

Submitted by:

ramendra singh

मौसम विभाग की चेतावनी : कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

बिग अलर्ट : रायपुर समेत 20 जिलों में झमाझम बरसात

बिग अलर्ट : रायपुर समेत 20 जिलों में झमाझम बरसात

रायपुर . प्रदेश के करीब 20 जिलों में अगले 24 घंटों में मौसम विभाग के मुताबिक गरज-चमक के साथ अंधड़ व तेज बारिश की संभावना है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विज्ञानियों ने बताया, एक ऊपरी हवा का चक्रवात गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। वहीं एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे हुए बिहार के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके साथ ही एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य बिहार, दक्षिण असम, उत्तर गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है।

इन जिलों में बारिश
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कवर्धा, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, नारायणपुर, बीजापुर और उनसे लगे जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम का यह त्वरित पूर्वानुमान गुरुवार रात 10 बजे तक के लिए है।

एक-दो जिलों में भारी बारिश

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया, प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा हो सकती है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणिका पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो