script

सितंबर में राहत का इकलौता दिन: 2434 संक्रमित, लगभग दोगुने 4772 मरीज हुए स्वस्थ

locationरायपुरPublished: Sep 24, 2020 09:50:07 am

Submitted by:

Ashish Gupta

प्रदेश (Chhattisgarh Coronavirus Update) में 23 सितंबर का दिन पूरे सरकारी तंत्र के लिए राहतभर रहा। भले ही संक्रमित मरीजों की संख्या में 2434 मरीजों का इजाफा हुआ हो, मगर 4,772 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

Coronavirus in Raipur

Corona Update Raipur: दो दिनों से कम मिल रहे हैं जिले में कोरोना संक्रमित

रायपुर. प्रदेश (Chhattisgarh Coronavirus Update) में 23 सितंबर का दिन पूरे सरकारी तंत्र के लिए राहतभर रहा। भले ही संक्रमित मरीजों की संख्या में 2434 मरीजों का इजाफा हुआ हो, मगर 4,772 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। यह अब तक 24 घंटे में सर्वाधिक स्वस्थ मरीजों की संख्या है। मगर, इससे बड़ी राहत की खबर यह है कि मौत की संख्या में बड़ी कमी आई है।
बुधवार को 7 लोगों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। जिनमें से 4 की मौत की वजह सिर्फ कोरोना से हुई। इनमें रायपुर के 6 और एक अन्य मरीज ओडिशा का निवासी था। जिनका इलाज रायपुर के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा था। यह भी बीते 23 दिनों कोरोना से हुई सबसे कम मौतें हैं।
बुधवार को 4,772 मरीज स्वस्थ हुए। इनमें 576 मरीज अस्पताल से और 4,196 मरीज होम आइसोलेशन में थे। अब संक्रमित मरीजों की संख्या, स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या से कम हो गई है। रिकवरी रेट भी 60 प्रतिशत से अधिक जा पहुंच गया है। जो घटकर 46 पर आ गया था।

होम आइसोलेशन (Home Isolation) ने दी राहत
प्रदेश सरकार ने भले ही देर से होम आइसोलेशन का नियम बनाया हो, मगर यह बड़ी राहत पहुंचा रहा है। अब तक 16,304 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्होंने होम आइसोलेशन लिया था। अभी भी 10 हजार मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती 40,469 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं।

सितंबर पड़ा है भारी
सितंबर के 23 दिनों में अब तक 61,848 मरीज मिल चुके हैं। अभी भी सितंबर के 7 दिन शेष हैं। अगर 2000 मरीज प्रतिदिन भी मिलते हैं तो 14 हजार मरीज मिलेंगे। आंकड़ा 1.10 लाख से 1.20 लाख के बीच पहुंचेगा। वहीं 31 अगस्त तक प्रदेश में 277 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि वर्तमान में संख्या 728 तक जा पहुंची है। सितंबर कोरोना काल का सबसे भारी महीने गुजर रहा है। हालांकि 23 सितंबर राहत की किरण लेकर आया।

एम्स कोविड इंचार्ज संक्रमित
बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर के कोविड19 के इंचार्ज डॉ. अजॉय बेहरा संक्रमित पाए गए हैं। इसके पहले डिप्टी इंचार्ज डॉ. अतुल जिंदल संक्रमित पाए गए थे। वे काम पर लौट चुके हैं। कोरोनाकाल में एम्स के सर्वाधिक स्टाफ संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में अब तक
31 अगस्त- 23 सितंबर-
31503- 93,351- कुल संक्रमित
14237- 35,850- एक्टिव
16989- 56,773- डिस्चार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो