रायपुर

दुग्ध महासंघ में सामने आया बड़ा घोटाला, बिना टेंडर के खरीद लिए ढ़ाई करोड़ के स्पेयर पार्ट्स

महासंघ ने नई यूनिट लगाई थी और इसमें कोई गड़बड़ी नही थी इसके बाद भी अधिकारियों ने करोड़ों रूपए खर्च कर दिए

रायपुरApr 14, 2019 / 09:18 am

Akanksha Agrawal

दुग्ध महासंघ में सामने आया बड़ा घोटाला, बिना टेंडर के खरीद लिए ढ़ाई करोड़ के स्पेयर पार्ट्स

रायपुर. दुग्ध महासंघ में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। क्रय अधिकारी ने महासंघ के धमतरी स्थित शीत केन्द्र के लिए औरंगाबाद की फर्म एचएमटी लिमिटेड से नई रेफ्रिजरेटर यूनिट के लिए 2.524 करोड़ रूपए के स्पेयर पार्ट्स खरीदने का आदेश दे दिया। जबकि, महासंघ ने नई यूनिट लगाई थी और इसमें कोई गड़बड़ी नही थी। इसके बाद भी अधिकारियों ने करोड़ों रूपए खर्च कर दिए।
पत्रिका को मिले दस्तावेज बताते हैं उस दौरान तक इस खरीदी के लिए एनडीडीबी (नेशनल डेयरी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) की सहमति भी नहीं ली गई थी। अहम बात यह है कि एकीकृत डेयरी विकास परियोजना के उपायुक्त
केके तिवारी से इसकी जांच भी कराई गई। उन्होने इस खरीदी को निष्फल व्यय कर भ्रष्टाचार मानकर कार्रवाई करने
की मांग की गई है। इसके अलावा पाश्चुराइजर मशीन एक हजार लीटर क्षमता का जिसकी प्लांट में जरूरत ही नहीं
थीे, फिर भी मोटी खरीदी गई। यह मशीन अब भी कम्प्रेशर कक्ष में कबाड़ पड़ी है।

भंडार क्रय नियमों का भी उल्लंघन
पत्रिका को मिले दस्तावेज बताते हैं कि महासंघ में संविदा में नियुक्त संचालक डॉ. एसएस गहरवाह के कार्यक्रम
में यह खरीदी की गई थी। खरीदी के लिए विधिवत टेंडर प्रक्रिया भी नहीं की गई। एचएमटी लिमिटेड से कोटेशन
मांगकर स्पेयर पाट्र्स की खरीदी कर ली गई।

बायलर की गारंटी खत्म होने के बाद होगा शुरू
3 करोड़ की लागत से खरीदे गए बॉयलर अब चुपके से चालू करने की तैयारी की जा रही है। बॉयलर की गारंटी की
समयसीमा भी समाप्त हो चुकी है। इस मशीन की गैरजरूरी खरीदी को लेकर क्रय अधिकारी की जांच के संबंध में
विभागीय मंत्री ने एमडी को पत्र लिखा था, लेकिन अब तक मामले की जांच शुरू नहीं हो पाई है। आलोक राय क्रय
अधिकारी, रसिक परमार अध्यक्ष दुग्ध महासंघ शंकर सिंह गहरवाह के कार्यकाल में यह खरीदी हुई है।

दुग्ध महासंघ के एमडी नरेन्द्र दुग्गा ने बताया कि मामला मेरे कार्यकाल के पहले का है। इसलिए मुझे जानकारी नहीं है। भ्रष्टाचारों की जांच करने के लिए विभागीय मंत्री का निर्देश मिला है। जांच की जा रही है। हमारा उद्देश्य साकारात्मक कार्य करके दुग्ध संघ से किसानों को लाभ पहुंचाना है।

Home / Raipur / दुग्ध महासंघ में सामने आया बड़ा घोटाला, बिना टेंडर के खरीद लिए ढ़ाई करोड़ के स्पेयर पार्ट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.