मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चार चोर नजर आए हैं। रात 2.40 बजे चारों घर का ताला तोड़कर भीतर घुसे हैं और 3.10 बजे बाहर निकल गए। चोर करीब आधे घंटे तक मकान में रहे और एक बैग में जेवर व नगदी भरकर बाहर निकल गए। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के चेहरे व हुलिया स्पष्ट रूप से नजर आया है।
आमतौर पर आरोपी जहां चोरियां करते हैं, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाते हैं। कैमरा तोड़ते हैं या फिर डीवीआर ले जाते हैं। लेकिन इस चोरी में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हैरान करने वाली बात है कि आरोपियों ने अपने चेहरे भी नहीं ढंके हैं।
डकैतों का नहीं मिला सुराग