रायपुरPublished: Feb 07, 2023 12:50:45 pm
Sakshi Dewangan
Forbes India featured Aashay Mishra of Bilaspur: फोर्ब्स इंडिया ने अपनी वार्षिक 30 अंडर 30 सूची जारी की है और बिलासपुर के आशय मिश्रा को फीचर किया गया है।
Forbes India featured Aashay Mishra of Bilaspur: रायपुर . छत्तीसगढ़ से स्कूलिंग करने के बाद मैंने कोटा जाकर इंजीनियरिंग की तैयारी की। वेल्लोर से ईईई में ग्रेजुशन किया। इस दौरान मैंने पाया कि टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं में उतनी समझ नहीं होती कि इंजीनियरिंग के चौथे साल में वे राउंड ऑफ सलेक्शन प्रोसेस, कोडिंग राउंड आसनी से क्लियर कर पाएं।